देश की जेलों में प्रभावशाली कैदियों को खास सुविधाएं देने के आरोप कई बार लगे हैं। हाल में ही उत्तर प्रदेश के ललितपुर से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। ललितपुर के जिला कारागार में बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर को वीआईपी सुविधाएं मिलने की बात सामने आई है। जेल में उनकी बैरक से गद्दा, तकिया, बैटरी वाला पंखा, देसी घी, आचार, टिफिन, तेल, साबुन, शैम्पू, क्रीम सहित कई ऐसी चीजें बरामद हुई हैं, जिन्हें जेल में ले जाने की अनुमति ही नहीं है।
ललितपुर जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DALSA) के सचिव मयंक जायसवाल ने छापेमारी की थी। इस छापेमारी में पूर्व सांसद रिजवान जहीर की बैरक से कई चीजें मिली जिन्हें रखने की एक कैदी को अनुमति नहीं है। रिजवान अहीर ललितपुर जेल की बैरक नंबर 5A में कैद थे और यहां उनको सभी वीआईपी सुविधाएं मिल रही थी। जेल में छापेमारी के दौरान एक बैरक में ताला लगा मिला। इस बैरक का ताला तोड़ने पर पता चला कि अंदर कुछ कैदियों के लिए विशेष खाना बनाया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: अब्बास अंसारी की विधायकी गई, मऊ सदर सीट खाली घोषित
जेल अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
ललितपुर की जिला जेल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DALSA) ने निरीक्षण किया था। इसी निरीक्षण के दौरान पूर्व सांसद की बैरक से आपत्तिजनक चीजें और नकद राशि मिली। प्राधिकरण के सचिव मयंक जायसवाल ने जब वीआईपी सुविधाओं को लेकर जेल अधीक्षक से सवाल किया तो वह कोई जवाब नहीं दे पाए। निरीक्षण की रिपोर्ट जिला जज नरेंद्र कुमार झा को सौंप दी गई है। जल्द ही लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई हो सकती है।
बैरक में थीं सभी सुविधाएं
DALSA सचिव मयंक जायसवाल शनिवार सुबह लगभग 11 बजे निरीक्षण के दौरान बैरक संख्या 5A में पहुंचे। वहां की स्थिति बाकी जेल की तुलना में बिल्कुल अलग थी। मंहगा गद्दा और तकिया, बैटरी वाला पंखा, महंगे खाने पीने के सामान, मिठाई, अचार, ब्रांडेड तेल, साबुन, शैंपू, क्रीम, अच्छी क्रॉकरी, टिफिन वगैरह रखे मिले। तकिए के नीचे 500-500 रुपये की गड्डियों में कुल 30 हजार रुपये नकद मिले। बैरक की दीवारों पर गुटखे के निशान भी मिले।
मयंक जायसवाल ने पूछताछ की तो सामने आया कि इस बैरक में बलरामपुर के पूर्व सांसद रिजवान जहीर को रखा गया है। हैरानी की बात यह रही कि इसी बैरक में चार दूसरे कैदी भी थे और वे जमीन पर बैठकर प्लास्टिक की पन्नी में रोटी और कटोरी में दाल खा रहे थे।
जेल में बनता था विशेष खाना
इस छापेमारी में मयंक जायसवाल को एक बैरक पर ताला लगा मिला। उन्होंने इस बैरक का ताला खोलने के लिए कहा तो जेल अधिकारी टालमटोल करने लगे। जब उन्होंने ताला तोड़ने की बात कही, उसके बाद उस बैरक का ताला खोला गया। जब वह उस बैरक के अंदर गए तो अंदर एक किचन बनाया गया था। इसमें कुछ खास बंदियों के लिए अलग से खाना तैयार किया जा रहा था। किचन जैसे माहौल वाले इस बैरक में भी साफ दिखा कि कुछ कैदियों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: न हीरो, न नेता, फिर भी खरीदा सबसे महंगा घर, कौन हैं लीना तिवारी?
कौन हैं पूर्व सांसद रिजवान जहीर?
रिजवान जहीर बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर बलरामपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे हैं। उनपर कई गंभीर मामलों सहित कुल 14 मुकदमे चल रहे हैं। उन पर बलरामपुर की नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद पप्पू की हत्या की साजिश का आरोप है। इसी आरोप में वह जेल में बंद हैं। इससे पहले भी उनके खिलाफ कई मामले चल रहे थे। जुलाई 2022 से वह ललितपुर जेल में हैं। उनकी करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया गया था और उनके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट की कार्रवाई की गई थी। उनका नाम ब्लैक लिस्ट माफियाओं की लिस्ट में भी है।