न हीरो, न नेता, फिर भी खरीदा सबसे महंगा घर, कौन हैं लीना तिवारी?
फार्मा इंडस्ट्री की एक मजबूत और सफल चेहरा लीना गांधी तिवारी ने भारत का सबसे महंगा घर खरीदकर इतिहास रच दिया है। यह अब तक की सबसे बड़ी रेसिडेंशियल डील मानी जा रही है।

लीना गांधी, Photo Credit: (X)
फार्मा सेक्टर की जानी-मानी कंपनी यूएसवी लिमिटेड की चेयरपर्सन लीना गांधी तिवारी ने मुंबई के वर्ली इलाके में समंदर के सामने बने दो शानदार डुप्लेक्स अपार्टमेंट खरीद लिए हैं। इस डील की कीमत 639 करोड़ रुपये है, जो अब तक की सबसे बड़ी रिहायशी प्रॉपर्टी डील मानी जा रही है। ये लग्जरी अपार्टमेंट्स बिल्डिंग की 32वीं से लेकर 35वीं मंजिल तक फैले हुए हैं और इनकी कीमत करीब 2.83 लाख रुपये प्रति वर्ग फुट है जो भारत में अब तक किसी भी घर की सबसे महंगी कीमत मानी जा रही है। स्टांप ड्यूटी और GST जोड़ने के बाद ये डील करीब 703 करोड़ रुपये की बैठती है।
अब सबके मन में यही सवाल है कि आखिर लीना गांधी तिवारी हैं कौन और जिन घरों में उन्होंने इतना बड़ा निवेश किया है, वो इतने खास क्यों हैं? असल में, मुंबई जैसे शहरों में अब फार्मा कंपनियों के बड़े-बड़े प्रमोटर और बिजनेस लीडर लग्जरी घरों में पैसा लगाने लगे हैं। यह सिर्फ एक घर नहीं, स्टेटस और इनवेस्टमेंट का नया तरीका बन गया है।
यह भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट में बारिश और लैंड स्लाइड की वजह क्या है? आंकडों से समझिए
अब तक की सबसे महंगी अपार्टमेंट डील
लीना गांधी तिवारी के ये अपार्टमेंट्स नमन जाना नाम की हाई-राइज बिल्डिंग में हैं, जो कुल 40 मंजिल ऊंची है जहां से समुद्र का शानदार नजारा देखने को मिलता है। लीना ने इस बिल्डिंग की 32वीं से 35वीं मंजिल तक फैले दो डुप्लेक्स खरीदे हैं, जिनका कुल एरिया 22,572 वर्ग फीट है। इनकी कीमत 2.83 लाख रुपये प्रति वर्ग फीट है जो भारत में किसी भी आवासीय प्रॉपर्टी के लिए अब तक की सबसे ऊंची कीमत मानी जा रही है। सिर्फ अपार्टमेंट्स की कीमत ही नहीं, लीना ने इस खरीद पर 63.90 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और जीएसटी भी चुकाए हैं। इस तरह पूरी डील करीब 703 करोड़ रुपये में पूरा हुई है, जो देश की रियल एस्टेट दुनिया में एक नया रिकॉर्ड बनाता है।
भारत का सबसे महंगा घर
फॉर्च्यून मैगजीन के मुताबिक, लीना गांधी तिवारी ने जो नमन जाना टावर में अपार्टमेंट खरीदे हैं, वह टावर मशहूर आर्किटेक्चर फर्म टैलाटी एंड पार्टनर्स एलएलपी द्वारा डिजाइन किया गया है। इस 40-मंजिला लग्जरी इमारत में सिर्फ 22 खास अपार्टमेंट्स हैं, जिनमें हर एक का साइज करीब 6,500 वर्ग फीट है। यहां से समुद्र और शहर दोनों का शानदार नजारा दिखाई देता है। नमन जाना टावर मुंबई की सबसे महंगी और प्रीमियम प्रॉपर्टीज में गिना जाता है। इसके आसपास की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो रही है।
यह भी पढ़ें: हर कोई PAK की तरफ, भारत अकेला क्यों? कांग्रेस ने कूटनीति पर उठाए सवाल
लीना गांधी तिवारी कौन हैं?
लीना गांधी तिवारी भारत की फार्मा इंडस्ट्री की बड़ी और जानी-पहचानी शख्सियत हैं। वह यूएसवी प्राइवेट लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं। यह वही कंपनी है जो डायबिटीज और हार्ट की दवाओं के मामले में देश की टॉप फार्मा कंपनियों में गिनी जाती है। 2023 तक लीना गांधी तिवारी की कुल संपत्ति करीब 3.7 बिलियन डॉलर यानी 30,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा आंकी गई है, जिससे वह भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक बन चुकी हैं। यूएसवी की शुरुआत 1961 में लीना के दादाजी विट्ठल बालकृष्ण गांधी ने की थी। यह कंपनी सिर्फ दवाइयां ही नहीं बनाती, बल्कि उनमें इस्तेमाल होने वाला सबसे जरूरी हिस्सा यानी एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएंट्स (API) भी बनाती है।
लीना ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया और फिर बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया। उनके पति प्रशांत तिवारी यूएसवी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। उनके दोनों बच्चे भी पढ़ाई के बाद अब फैमिली बिजनेस से जुड़ चुके हैं- बेटी अनीशा ने एमआईटी (MIT) से Molecular Biology में पीएचडी की है, जबकि बेटा विलास ने बोस्टन से कंप्यूटर साइंस पढ़ा है। दोनों अब कंपनी के बोर्ड में एक्टिव रोल निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बाढ़ की चपेट में मणिपुर, दिल्ली-NCR में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?
उदय कोटक ने वर्ली में खरीदी 426 करोड़ की प्रॉपर्टी
देश के जाने-माने अरबपति और मशहूर बैंकर उदय कोटक और उनके परिवार ने मुंबई के वर्ली इलाके में समंदर के किनारे बनी लग्जरी बिल्डिंग '19 शिव सागर' को करीब 426 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोटक फैमिली ने इस बिल्डिंग में मौजूद कुल 24 फ्लैट्स में से 13 अपार्टमेंट पहले ही जनवरी से सितंबर 2024 के बीच अलग-अलग डील्स में खरीद लिए थे। अब इस ताजा डील के बाद यह प्रॉपर्टी खरीदारी मुंबई के हाई-एंड रियल एस्टेट मार्केट की एक और बड़ी और चर्चित डील बन गई है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap