उत्तर प्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह के दो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है। पहले वीडियो में वह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर निशाना साधते हैं और दूसरे वीडियो में उन्होंने सफाई दी। उनका कहना है कि सलमान अच्छे अभिनेता है। हमने शाहरुख खान के लिए बोला था। अब मंत्री रघुराज सिंह के यही दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मंत्री रघुराज सिंह ने पाकिस्तान और बांग्लादेश का जिक्र करके दूसरे वीडियो में शाहरुख खान पर हमला बोला।
पहले वीडियो में एक पत्रकार पूछता है कि मंत्री जी सलमान खान को लेकर आप क्या कहना चाहेंगे? जवाब में रघुराज सिंह कहते हैं, 'सलमान खान देशद्रोही है। सलमान खान को पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है। पाकिस्तान चला जाए, क्योंकि हिंदुस्तान के हिंदुओं को नैन-मटक्का दिखाकर पैसा कमाता है और पाकिस्तान व बांग्लादेश को सपोर्ट करता है। केवल मुसलमानों को सपोर्ट करता है और हिंदुओं से कमाता है। यह देशद्रोही है। इसको तो फांसी होनी चाहिए।'
यह भी पढ़ें: ED अधिकारियों पर दर्ज FIR पर रोक, ममता बनर्जी और DGP को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
'हिंदू न देखें सलमान की पिक्चर' उन्होंने आगे कहा, 'मैं हिंदुस्तान के हिंदुओं से अपील करना चाहता हूं कि इसकी पिक्चर कदापि न देखें। यह बेईमान, चोर और डकैत है। साथ ही साथ बदमाश भी है। हिंदुस्तान का पैसा चुराकर पाकिस्तान भेजता है। इसलिए इसको तो फांसी होनी चाहिए।'
यह भी पढ़ें: कोई 10 साल का, कोई पैदा भी नही हुआ था, बॉर्डर के समय कहां थे BORDER 2 के कलाकार?
अपनी गलती का एहसास होने पर मंत्री ने एक नया वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने कहा, 'दरअसल, पत्रकार बंधु ने गलती से सलमान खान का नाम लिया है। सलमान खान तो अच्छे एक्टर हैं। मैंने शाहरुख खान के लिए कहा था कि वह हमेशा जब-जब पाकिस्तान पर कोई परेशानी आती है तो 265 करोड़ रुपये दिए और हिंदुस्तान में मॉब लिचिंग की जैसे बात करते हैं। ऐसे ही बांग्लादेश में हिंदू मारे जा रहे हैं तो उसके विरोध में शाहरुख खान बोलते हैं। मैंने शाहरुख खान का नाम लिया है। वो गलती से सलमान खान का हो गया है। मैं पुन: कहना चाहता हूं शाहरुख खान देशद्रोही है। इसमें कोई शक नहीं है।'
