उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में मुस्लिम परिवार के 10 सदस्यों ने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली है। घर वापसी का कार्यक्रम योग साधना यशवीर आश्रम में गुरुवार को किया गया। दसों मुस्लिमों ने बघरा के स्वामी यशवीर आश्रम में जाकर स्वामी यशवीर महाराज से शुद्धिकरण यज्ञ करके सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। यज्ञ पूरा होने के बाद बकायदा सभी ने हिंदू नाम रखे हैं।

 

परिवार ने अपनी मर्जी से धर्म बदलने की बाद कबूल की है। परिवार का कहना है कि वे अपने पूर्वजों के सनातन धर्म में वापसी कर रहे हैं। उनका कहना है कि उनके परिवार ने बड़े बूढ़ों ने चालीस साल पहले किसी वजह से सनातन धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपना लिया था। 

 

यह भी पढ़ें: 'कुंभ भगदड़, मणिपुर, वक्फ...' मुद्दे जिन पर संसद में खूब हुआ बवाल

 

घर वापसी के बाद परिवार ने खुशी जताई

 

आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर महाराज और आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी ने वे मंत्रों के साथ में 10 लोगों का शुद्धीकरण यज्ञ संपन्न करवाया। परिवार के मुखिया राजकुमार और राजकुमारी कश्यप और उनके बेटे बृजेश सिंह ने सनातन में घर वापसी करने के बाद खुशी जताई। घर वापसी करवाने के बाद यशवीर महाराज ने कहा कि भारत में रहने वाले सभी मुसलमान पहले हिंदू थे। 

 

यह भी पढ़ें: शेख हसीना से चिकन नेक तक रार, फिर भी मोहम्मद युनुस से मिले PM मोदी

 

'सनातन धर्म की तरफ वापस आएं'

 

उन्होंने कहा कि इस्लामी राज में उनके पूर्वजों पर अत्याचार हुए या फिर किसी लालच में आकर उन्होंने सनातन धर्म छोड़ दिया था। यशवीर महाराज ने सभी ऐसे लोगों और परिवारों से अपील की कि सनातन धर्म छोड़ कर जो चुके लोग फिर से सनातन धर्म की तरफ वापस आएं। उन्होंने कहा कि अब देश में किसी भी तरह का डर का माहौल नहीं है और सरकार अच्छा काम कर रही है।