उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक 33 वर्षीय इंजीनियर ने अपनी पत्नी और सुसराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर 18 अप्रैल को आत्महत्या कर ली। मृतक ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया जिसमें उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा, 'अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना।' मृतक का नाम आदित्य मिश्रा था, जो एक निजी कंपनी में इंजीनियर के रूप में काम करता था। वह इटावा के सैफई क्षेत्र का रहने वाला था।

 

फांसी लगाने से पहले रिकॉर्ड किया वीडियो 

18 अप्रैल की रात आदित्य ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। आदित्य ने बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले उसे लगातार परेशान करते थे, जिसके कारण वह डिप्रेशन में था। उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और कहा, मैं यह कदम उठाने के लिए मजबूर हूं। अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना।' उसने यह भी कहा कि वह अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आ चुका था और जीने की इच्छा खो चुका था। आदित्य ने अपनी पत्नी पर घरेलू हिंसा, अपमान और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। उसने कहा कि ससुराल वाले भी उस पर दबाव बनाते थे। 

 

इटावा पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

मृतक के परिवार की शिकायत पर इटावा पुलिस ने आदित्य की पत्नी और ससुराल के कुछ लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आदित्य का मोबाइल फोन और वीडियो जब्त कर लिया है। फोरेंसिक जांच के लिए वीडियो को लैब भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में फांसी से मौत की पुष्टि हुई है। कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने पत्नी और ससुराल वालों से पूछताछ शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच चल रही है और पुलिस अन्य सबूत जुटा रही है। आदित्य के माता-पिता ने कहा कि उनकी पत्नी और ससुराल वाले उससे पैसे की मांग करते थे और उसे बार-बार अपमानित करते थे। उन्होंने इंसाफ की मांग की है।