उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शनिवार को शारदा नदी में नाव पलटने से 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। वहीं, 12 लापता में से 8 को बचा लिया गया है। नाव पर कुल 30-35 लोग सवार थे।
दरअसल, सभी एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शरादा तट पर पहुंचे थे। इनमें से कुछ लोग नदी के बीच अस्थि विसर्जन कपने के लिए पहुंचे। एक ही नाव में 15 लोग सवार थे। धार तेज होने के चलेत नाव डोलने लगी और कुछ लोगों के कूदने से नाव का बैलेंस बिगड़ गया और वह पलट गई।
यह भी पढ़ें: मांस खाने में किस नंबर पर है भारत? आ गई टॉप-10 देशों की लिस्ट
एक नाव में सवार थे 15 लोग
समाचार एजेंसी ANI के हवाले से डीएम अभिषेक आनंद ने कहा, 'नाव में 15 लोग सवार थे और सभी एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान नाव पलट गई। हादसे में 3 की मौत हो गई है। वहीं, अन्य लोग लापता है जिसकी तलाशी की जा रही है।'
यह भी पढ़ें: कहीं संगीनों का साया, कहीं रंग से सराबोर लोग, कैसी होली मना रहा भारत?
गोतखोरों की मदद से शव बाहर निकाले गए
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान 13 वर्षीय कुमकुम, 30 वर्षीय खुशबू और 34 वर्षीय नीरज और संजय के रूप में हुई है।
अब तक 8 लोगों को पानी से बाहर निकाला गया है वहीं अन्य की तलाश जारी है। बता दें कि वजन अधिक होने से नाव पलट गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को सीएचसी तंबौर में भर्ती कराया गया है।