दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार एक यात्री राज प्रकाश के साथ झांसी रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन लोगों द्वारा मारपीट की घटना में नया मोड़ आ गया है। यात्री के साथ मारपीट करने का आरोप बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा पर लगा है। विधायक राजीव सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद अब झांसी में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक गैर-संज्ञेय रिपोर्ट (NCR) दर्ज की है।

 

दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस के एग्जीक्यूटिव कोच में यात्री के साथ की गई मारपीट में यात्री लहूलुहान हो गया। यात्री ने आरोप लगाया है कि ये मारपीट बीजेपी विधायक राजीव सिंह के इशारे पर हुई है। पीड़ित यात्री ने बताया है कि उसने बीजेपी विधायक के कहने पर सीट की अदला-बदली नहीं की थी, जिसके लिए उनके साथ ऐसा सलूक किया गया। आरोप है कि बिधायक ने इस बात से गुस्सा गए और अपने गुर्गों को बुलवाकर यात्री को पिटवा दिया।

 

यह भी पढ़ें: 'लोकल टू ग्लोबल', बिहार क्यों बन रहा 'रेल इंजन एक्सपोर्ट हब'?

सीट बदलने और बैठने के दौरान मतभेद

जीआरपी ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान सीट बदलने और बैठने की आपत्तिजनक मुद्रा को लेकर यात्रियों के बीच मतभेद हुआ। जीआरपी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार शाम को वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान हुई।

जीआरपी ने क्या कहा?

झांसी के रेलवे पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित यात्री ने शुरू में संकेत दिया था कि वह भोपाल पहुंचने के बाद शिकायत दर्ज कराएगा। लेकिन उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ें: गायब होने की लिखवाई FIR, फिर 12 फीट गड्ढे से मिली बेटी की गली हुई लाश

 

अपनी लिखित शिकायत में राजीव सिंह ने कहा है कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ वंदे भारत में यात्रा कर रहे थे। इसी समय वहां मौजूद एक यात्री ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। जब उन्होंने इसपर आपत्ति जताई तो यात्री ने कथित तौर पर परिवार के साथ दुर्व्यवहार किया। साथ ही बाद में यात्री ने झांसी स्टेशन पर अन्य लोगों को बुलाया और उन्होंने भी परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया।

जानिए पूरा मामला

ट्रेन नंबर- 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस में झांसी के बबीना विधायक राजीव सिंह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दिल्ली से झांसी के लिए यात्रा कर रहे थे। कोच में सीट नंबर- 8 राजीव सिंह, पत्नी कमली सिंह का सीट नंबर- 50 और बेटे श्रेयांश सिंह का सीट नंबर- 51 थी। आरोप है कि ट्रेन जब झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची तो आधा दर्जन लोग अंदर घुस गए और इसी कोच के सीट नंबर- 49 पर यात्रा करने वाले राज प्रकाश नाम के यात्री के साथ मारपीट कर दी। जब तक कोई कुछ करता सिग्नल होने की वजह से ट्रेन भोपाल के लिए रवाना हो गई।