पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 25 फरवरी को राज्य में मादक पदार्थ की तस्करी और इसे जड़ से खत्म करने के लिए महाअभियान को मंजूरी दी थी। सरकार ने पंजाब से नशा खत्म करने के लिए एजेंसियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी सिललिले में पंजाब पुलिस ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्कर शहनाज सिंह उर्फ शॉन भिंडर को लुधियाना से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि शहनाज सिंह साल 2014 से कनाडा में ट्रांस्पोर्ट बिजनेस की आड़ में काम कर रहा था। उसने कथित तौर पर कोलंबिया से मैक्सिको के रास्ते अमेरिका और कनाडा तक मादक पदार्थ की तस्करी में मदद की थी। शहनाज की तलाश अमेरिका की एजेंसी एफबीआई तलाश भी कर रही है। वह अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का अहम सदस्य है।
चकमा देकर भारत भाग आया
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि एफबीआई की कार्रवाई के बाद शहनाज सिंह अमेरिकी जांच एजेंसी के अधिकारियों को चकमा देकर भारत भाग आया। उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस ने उसे लुधियाना से गिरफ्तार किया। डीजीपी के अनुसार, अमेरिका में 26 फरवरी को शहनाज के चार साथियों की गिरफ्तारी के बाद यह कार्रवाई की गई है।
सैकड़ों किलो नशे का सामान बरामद
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि शहनाज के चार साथियों की गिरफ्तारी के दौरान अमेरिकी अधिकारियों ने 391 किलो मेथामफेटामाइन, 109 किलो कोकीन और चार हथियार जब्त किए थे। एफबीआई द्वारा मामले में गिरफ्तार किए गए छह लोगों की पहचान अमृतपाल सिंह उर्फ अमृत उर्फ बाल, अमृतपाल सिंह उर्फ चीमा, तकदीर सिंह उर्फ रोमी, सरबजीत सिंह साबी, फर्नांडो वलाडारेस उर्फ फ्रेंको और गुरलाल सिंह के रूप में हुई है।
ट्रकों-ट्रेलर से पहुंचाता था सामान
डीजीपी ने कहा कि शहनाज सिंह दिसंबर 2024 में दर्ज शस्त्र अधिनियम के एक मामले में भी वांछित है। तरन तारन जिले की पुलिस ने इस मामले में कुख्यात जग्गू भगवानपुरिया और अमृतपाल बाथ गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया था। फिरोजपुर रेंज के डीआईजी स्वप्न शर्मा ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि शहनाज ने ट्रकों और ट्रेलर का इस्तेमाल करके अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार मादक पदार्थों की बड़ी खेप पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
उन्होंने बताया कि जांच में यह पता चला कि शहनाज सिंह अपने साथियों के साथ मिलकर हर हफ्ते कोलंबिया से लगभग 600 किलोग्राम कोकीन की तस्करी कर रहा था। आरोपियों के नेटवर्क का संबंध अमृतपाल सिंह उर्फ बाथ और गुरजंत सिंह भोलू हवेलिया जैसे कुख्यात मादक पदार्थ तस्करों से है। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।