संजय सिंह, पटना: बिहार में गाय, भैंस की चोरी या डकैती की घटना सीमांचल के इलाके में होना आम बात है। पिछले दो दशकों से बिहार में बिल्ली चोरी होने की ना तो कभी कोई घटना सुनी गई थी और ना ही पुलिस तक कभी ऐसा मामला आया था। हाल ही में जब यह मामला पूर्वी चंपारण के मोतिहारी सदर थाने में पहुंचा तो पुलिसवाले भी यह सुनकर हलकान हो गए। आनन-फानन में बिल्ली मालिक से तस्वीर ली गई, गश्ती दल को बुलाया गया। गश्ती दल में शामिल पुलिसकर्मी बिल्ली को ढूंढने में लग गए। बिल्ली की सही जानकारी देने वाले को पांच हजार रुपये का नकद इनाम देने की बात कही जा रही है।
मोतिहारी सदर थाना क्षेत्र के मिसकॉट मोहल्ले के निवासी राजेश कुमार ने अपने घर चार-पांच साल से एक सुनहरी बिल्ली पाल रखी थी। देखने में आकर्षक यह बिल्ली घरवालों के साथ-साथ मोहल्ले के लोगों के लिए भी प्रिय थी। बिल्ली मोहल्ले में इधर-उधर घूमा करती थी। 24 दिसंबर को अपनी आदत की तरह वह घूमने के लिए निकली। फिर लौटकर नहीं आई। बिल्ली के मालिक ने अपनी खोई बिल्ली को ढूंढने का भरसक प्रयास किया। दो दिनों तक लगातार खोजबीन की जाती रही लेकिन बिल्ली नहीं मिली। थक हारकर बिल्ली के मालिक सदर थाना पहुंचे, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस बिल्ली को ढूंढने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- हरियाणा की STF ने 67 गानों पर लगाई पाबंदी, दूसरे देशों से लाए गए 5 खूंखार अपराधी
परेशान है पूरा परिवार
पशु प्रेमी राजेश कुमार का कहना है कि बिल्ली के गायब होने से उनका पूरा परिवार परेशान है। परिवार के लोगों का उस बिल्ली से भावनात्मक लगाव था। जिस दिन से वह गायब हुई है पूरे परिवार में मातम छा गया है। वह देखने में खूबसूरत और आकर्षक थी। किसी ने जान बूझकर उसे गायब कर दिया है। उन्हें पूरा भरोसा है कि पुलिस गायब बिल्ली को ढूंढ लेगी।
बिल्ली चोरी की पहली FIR
बिहार के सीमांचल इलाके में गाय, भैंस की चोरी डकैती सामान्य बात है लेकिन पिछले 20 साल में बिल्ली चोरी की यह पहली घटना थाने में दर्ज हुई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और बुलंद शहर में जर्मन पर्शियन बिल्ली चोरी के मामले पूर्व में दर्ज कराए जा चुके हैं। इस मामले में कार्रवाई भी की गई थी। कुछ दिन पहले झारखंड के रांची में मानसिक रूप से कमजोर एक युवक ने एक महिला की पालतू बिल्ली को बंधक बना लिया था। पुलिस ने उसे कुछ दिनों के बाद मुक्त कराया था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में कुत्ते गिनने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगी या नहीं? भिड़ गए AAP-BJP
क्या कहती है पुलिस?
इस मामले में पुलिस कहना है, 'बिल्ली चोरी का मामला भावनात्मक जुड़ाव का है। चोरी की घटना से परिवार के सदस्य आहत हैं। पूरे परिवार को परेशानी में देख पुलिस ने मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। पुलिस ईमानदारी से अपना काम कर रही है। उम्मीद है कि बिल्ली को बरामद कर लिया जाएगा।'
