महाराष्ट्र के मुंबई में बना नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (NMIA) गुरुवार (25 दिसंबर) से पूरी तरह से शुरू हो गया है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को पूरा होने में करीब दो दशक से अधिक समय लगा। एयरपोर्ट पर पहली व्यावसायिक उड़ान बेंगलुरु से आई इंडिगो की फ्लाइट 6E460 थी, जो सुबह 8 बजे पहुंची और वॉटर कैनन से उसका स्वागत किया गया। शुरुआत में दावा किया गया था कि यहां सभी तरह की उड़ानों की सुविधा होगी लेकिन फिलहाल यहां सिर्फ घरेलू उड़ानों का ही संचालन हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें कब शुरू होंगी, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
महाराष्ट्र के सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (CIDCO) ने साल 1997 में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट परियोजना की शुरुआत की थी लेकिन यह प्रोजेक्ट कई वजहों से लंबे समय तक अटका रहा। वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी आधारशिला रखी लेकिन इसके बाद कोविड-19 महामारी के कारण इसमें करीब दो साल की और देरी हो गई। आखिरकार 8 अक्टूबर को इस एयरपोर्ट का औपचारिक उद्घाटन किया गया।
यह भी पढ़ें- घर बुलाया, मारा और जला दिया शव; UP में 18 साल की लड़की की हत्या
प्रोजेक्ट का इतिहास
जब 2018 में एयरपोर्ट की आधारशिला रखी गई थी, तब तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की थी कि पहली फ्लाइट दिसंबर 2019 में शुरू होगी। हालांकि, कई कारणों से ऐसा नहीं हो सका और प्रोज्क्ट में और देरी होती चली गई। बता दें कि 2021 से पहले तक यह एयरपोर्ट मुख्य रूप से महाराष्ट्र सरकार की एजेंसी CIDCO के अधीन था, जिसने 1997 में इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की योजना बनाई थी।
शुरुआत में Larsen & Toubro (L&T) ने इसके निर्माण का काम संभाला था लेकिन 2021 में एयरपोर्ट के पूरे विकास और संचालन की जिम्मेदारी अडाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) को सौंप दी गई। यह ट्रांसफर पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत हुआ जिसमें अडाणी ग्रुप को 74 प्रतिशत और CIDCO को 26 प्रतिशत हिस्सेदारी मिली।
कैसे होगा संचालन?
शुरुआत में एयरपोर्ट रोजाना सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक यानी 12 घंटे ही संचालित होगा और इसमें रोजाना अधिकतम 24 उड़ानों की क्षमता होगी। फरवरी 2026 से एयरपोर्ट 24 घंटे चालू रहेगा। पहले चरण में इसकी सालाना यात्री क्षमता 2 करोड़ होगी जिसे आगे चलकर बढ़ाकर 9 करोड़ तक किया जाएगा। फिलहाल NMIA से घरेलू उड़ानें शुरू हो चुकी हैं, जिनमें इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में बड़ा हादसा, बस और लॉरी की टक्कर में 10 की मौत की आशंका
इंटरनेशनल फ्लाइट्स की समयसीमा
अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। फिलहाल केवल घरेलू उड़ानें ही संचालित की जा रही हैं और एयरपोर्ट 12 घंटे के लिए ही खुला रहेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें चरणबद्ध तरीके से भविष्य में शुरू की जाएंगी।
एयरपोर्ट की खासियत
पहले चरण में 19,650 करोड़ रुपये की लागत से बना यह एयरपोर्ट 1,160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां यात्री उड़ानों के साथ-साथ डेडिकेटेड कार्गो टर्मिनल और मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी की सुविधा भी होगी। आर्किटेक्चर की बात करें तो एयरपोर्ट टर्मिनल का डिजाइन भारत के राष्ट्रीय फूल कमल से प्रेरित है।
