समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के छोटे भाई प्रतीक यादव, अपनी पत्नी अपर्णा यादव से तलाक लेंगे। अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। प्रतीक यादव ने कहा है कि वह अपनी पत्नी से जल्द तलाक लेने वाले हैं। उन्होंने अपनी पत्नी पर परिवार तोड़ने के आरोप लगाए हैं। प्रतीक यादव ने कहा है कि अपर्णा महत्वाकांक्षी हैं और हमेशा सुर्खियों में रहना चाहती हैं।
प्रतीक यादव ने कहा है कि वह बुरे दौर से गुजर रहे हैं, उनकी मानसिक सेहत पर असर पड़ा है और अपर्णा को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। प्रतीक ने कहा कि वह कभी ऐसी बुरी महिला से कभी नहीं मिले। उन्होंने शादी करने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
यह भी पढ़ें: कोडीन केस पर बनी SIT की जांच में फंस जाएगी समाजवादी पार्टी! अब तक क्या पता चला?
प्रतीक यादव ने कहा, 'मैं इस मतलबी औरत को जल्द से जल्द तलाक देने जा रहा हूं। उसने मेरे परिवार के रिश्ते खराब कर दिए। वह बस मशहूर और प्रभावशाली बनना चाहती है। अभी, मेरी मानसिक सेहत बहुत खराब है। उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। क्योंकि उसे सिर्फ अपनी ही चिंता है। मैंने इतनी बुरी औरत कभी नहीं देखी। मैं बदकिस्मत था कि मेरी शादी उससे हुई।'

प्रतीक यादव कौन हैं?
प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे हैं। वह मुलायम सिंह यादव और उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं। साल 1988 में जन्मे प्रतीक यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से ग्रेजुएट हैं। उनका परिवार राजनीति में है लेकिन वह कभी राजनीति से दूर हैं। उनकी पत्नी ने मुलायम सिंह के जीवनकाल में ही समाजवादी पार्टी छोड़ दी थी। वह लखनऊ से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं, उन्हें टिकट नहीं मिला तो नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गईं थीं। प्रतीक यादव और अपर्णा ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों लंबे वक्त से एक-दूसरे के दोस्त थे।
यह भी पढ़ें: 'कोडीन भैया' बहाना, माफिया निशाना, यूपी में क्या दांव चल रहे अखिलेश यादव?
अपर्णा यादव ने क्या कहा है?
अपर्णा यादव की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उनके करीबी भी इस मामले पर कुछ बोलने से बच रहे हैं।
कौन हैं अपर्णा यादव?
अपर्णा यूपी बीजेपी की चर्चित नेताओं में से एक हैं। वह राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष हैं। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में वह लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट चुनाव में उतरीं थीं। कांग्रेस उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से वह हार गई थीं। साल 2022 में परिवार और पार्टी में अहमियत न मिलने के आरोप लगाकर उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी।
