शीत लहर के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश प्राइवेट सरकारी, आईसीएसई और सीबीएसई समेत सभी स्कूलों पर लागू होगा। इससे पहले यूपी सरकार ने एक जनवरी तक छुट्टी का ऐलान किया था। मगर भीषण शीतलहर को देखते हुए छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।  

 

शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए आईसीएसई, सीबीएसई, यूपी और अन्य बोर्ड के कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को धरातल पर निरीक्षण करने, कंबल वितरित करने और खुले में सोने वाले लोगों के लिए नाइट शेल्टर की पूरी व्यवस्था करने का भी आदेश दिया।  

 

यह भी पढ़ें: 'आपकी नहीं चली तो पद छोड़ क्यों नहीं दिया', इंदौर कांड के बाद भड़कीं उमा भारती

 

 

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

भारत मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) ने 9 जनवरी तक उत्तर प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में 7 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा। विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 6 से 9 जनवरी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 7 जनवरी तक घना कोहरा पड़ेगा।

 

यह भी पढ़ें: हेयर स्ट्रेटनर इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, हो सकता है गर्भाशय का कैंसर

 

आईएमडी का कहना है कि यूपी में अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली। प्रदेश में न्यूनतम तापमान भी सामान्य से काफी नीचे पहुंच गया है। कानपुर से गोरखपुर तक घने कोहरे का कहर जारी है। आजमगढ़, प्रयागराज, गोरखपुर और कुशीनगर में दृश्यता शून्य के करीब रही। वहीं झांसी, मुरादाबाद, आगरा और हमीरपुर में भी घना कोहरा देखने को मिला।