सोशल मीडिया का दौर है। ऐसे में जहां भी कोई चौंकाने वाली घटना दिखाई पड़ती है लोग उसे अपने कैमरे में कैद करने को उतावले हो जाते हैं। हाल ही में एक ऐसी घटना किसी ने अपने कैमरे में कैद कर ली जिसमें इंसानियत और बहादुरी की नई मिसाल पेश की गई थी। मामला चेन्नई का है जहां तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला एक नौ साल का बच्चा सड़क किनारे जमा बारिश के पानी में करंट की चपेट में आ गया। इस घटना के दौरान एक युवक कन्नन ने बिना अपनी जान की परवाह किए उस मासूम की जिंदगी बचा ली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस युवक की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं।

 

चेन्नई के अरुंबक्कम इलाके में बीते दिनों हुई बारिश के बाद सड़क पर पानी भरा था। इसी सड़क से एक तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा गुजर रहा था। यह 9 साल का बच्चा करंट की चपेट में आकर पानी में गिर गया। बच्चा तड़प रहा था और चीख रहा था। बच्चा मदद के लिए रोता रहा पर आसपास खड़े लोगों में किसी ने आगे बढ़कर बच्चे की मदद करने की हिम्मत नहीं की। बाइक पर सवार कन्नन नाम का एक युवक वहां से गुजर रहा था और बच्चे को देखकर वह रुक जाता है। बच्चे की हालत देख वह बिना देर किए पानी में कूदकर बच्चे को बाहर निकालकर उसे प्राथमिक उपचार देता है। कुछ समय बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। 

 

यह भी पढ़ें: यात्रा का मजा न बने सजा! I4C ने दी चेतावनी , बुकिंग फ्रॉड से ऐसे बचें

 

नहीं की करंट की परवाह

चेन्नई के अरुंबक्कम में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाला बच्चा स्कूल से घर लौट रहा था। बारिश के कारण सड़क के एक हिस्से में पानी जमा था और बच्चा उसी में से गुजर रहा था। बच्चा सड़क किनारे बिजली के एक जंक्शन बॉक्स के पास से गुजर रहा था। इसी पानी में बिजली का एक तार टूट कर गिरा हुआ था और इसमें करंट था। बच्चे का पैर इस टूटे हुए तार पर पड़ गया। बच्चे का तार पर पैर पड़ते ही बच्चा जमीन पर गिर गया। वह मदद के लिए चिल्ला रहा था। उसके पास से गुजर रहे लोगों में से किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं हुई कि वो उस लड़के की मदद कर सकें। इस बीच कन्नन नाम का एक युवक बाइक पर वहां से गुजर रहा था और उसने बच्चे को देखकर बाइक रोक लिया। कन्नन को देखते ही समझ आ गया था कि बच्चे को करंट लगा है। कन्नन ने वहां खड़े लोगों से मदद मांगी लेकिन कोई भी उस बच्चे की मदद के लिए आगे नहीं आया। कन्नन अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में कूद गया और उसने उस बच्चे का हाथ पकड़ कर उसे पानी से बाहर निकाल दिया।

 

 मांगने पर भी नहीं मिली मदद

जिस वक्त बच्चा पानी में तड़प रहा था उस वक्त वहां कई लोग मौजूद थे और कोई भी उस बच्चे की मदद के लिए आगे नहीं आया। कन्नन ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैंने मदद के लिए लोगों को आवाज दी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। इसके बाद मैं बच्चे पास गया और उसे छुआ, मुझे भी बिजली का झटका लगा, लेकिन फिर भी मैंने उसे खींच लिया।' इसके बाद कन्नन उस बच्चे को पास में घर के सामने ले गया और प्राथमिक उपचार दिया। बाद में बच्चे को अस्पताल ले गए। इस घटना के बाद कन्नन ने कहा, 'यहां डर की कोई बात नहीं थी। मेरी जान या उसकी जान, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

 

यह भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर न हो जाएं साइबर क्राइम के शिकार, ऐसे बचें

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीयो

इस घटना को वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग कन्नन की बहादुरी की लोग जमकर सरहाना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें असली लाइफ का हीरो कह रहे हैं।