महाराष्ट्र के लातूर जिले में प्रतियोगी परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए पैसे नहीं मिलने पर एक युवक ने अपने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी। मामला हनपलणेर गांव का है। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम अजय पांचाल है, जिस पर अपने पिता देवीदास काशीराम पांचाल की हत्या करने का आरोप लगा है।
पुलिस ने बताया कि देवीदास का परिवार सब्जियां बेचकर और दिहाड़ी मजदूरी करके गुजर-बसर करता था। चाकूर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि देवीदास का बेटा अजय पांचाल 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था और वह बार-बार अपने पिता से परीक्षा फीस के लिए रुपये मांग रहा था।
यह भी पढ़ें-- 67 का प्रेमी, 69 की मंगेतर और सुपारी, लुधियाना NRI मर्डर केस है क्या?
मां ने खरीदा सिलेंडर तो भड़क गया अजय
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात भारी बारिश के कारण ईंधन के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली लकड़ियां भीग कर बेकार हो गईं। इसके कारण देवीदास की पत्नी ने एक गैस सिलेंडर खरीद लिया। जब अजय को इस बारे में पता चला तो उसने अपने माता-पिता से यह कहते हुए झगड़ा शुरू कर दिया कि उनके पास गैस सिलेंडर के लिए रुपये हैं, लेकिन उसकी परीक्षा फीस के लिए नहीं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अजय की मां ने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि वह सुबह तक रुपये जुटा लेंगी, लेकिन अजय जिद पर अड़ा रहा और तुरंत पैसे मांगने लगा।
यह भी पढ़ें-- 19KM दूर के अस्पताल क्यों ले जाया गया? BMW कांड पर उठे सवाल
पैसे नहीं मिले तो सिर पर दे मारा डंडा
मंगलवार सुबह रुपये न मिलने पर अजय ने गुस्से में आकर अपने पिता से झगड़ा किया और कथित तौर पर उनके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे देवीदास की मौके पर ही मौत हो गई। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। देवीदास की पत्नी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने अजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
