त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत देते हुए सेंट्रल रेलवे ने बड़ी घोषणा की है। आगामी दिवाली और अन्य त्योहारों के देखते हुए रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए 30 अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इसका उद्देश्य है कि त्योहारों के दौरान घर जाने वाले यात्रियों को टिकट की समस्या और भीड़भाड़ से राहत मिल सके। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉ. स्वप्निल निला ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ये ट्रेनें अक्टूबर महीने से पूरे त्योहार सीजन तक अलग-अलग रूट्स पर चलाई जाएंगी।

 

इनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) से गोवा के मडगांव के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें, पनवेल से चिपलून के बीच चलने वाली अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें, गुजरात के साबरमती से पटना के बीच चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें और राजकोट से बिहार के बरौनी जक्शन तक चलने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। रेलवे के मुताबिक, मुंबई से मडगांव के बीच चलने वाली ट्रेनें 6 अक्टूबर, 13 अक्टूबर और 20 अक्टूबर को चलेंगी, जबकि मडगांव से वापसी सेवाएं 5, 12 और 19 अक्टूबर को निर्धारित की गई हैं। इन ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए एसी, स्लीपर और जनरल कोचों को रखा गया है, जिससे सभी वर्ग के लोग यात्रा कर सकें।

 

यह भी पढ़ें-- 1 अक्टूबर से NPS में बड़ा बदलाव, आप पर असर क्या होगा?

सेंट्रल रेलवे दिवाली स्पेशल ट्रेन 2025: पूरी लिस्ट, रूट, हॉल्ट और समय

लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) टू मडगांव टू LTT साप्ताहिक स्पेशल (6 सर्विसेज)

  • ट्रेन नंबर 01003: यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) से हर सोमवार को सुबह 08:20 मिनट पर रवाना होगी।
  • यह ट्रेन 06, 13 और 20 अक्टूबर 2025 को चलेगी।
  • यह उसी दिन रात 10:40 मिनट पर मडगांव पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 01004: यह ट्रेन मडगांव से हर रविवार को शाम 4:30 मिनट पर चलेगी।
  • यह ट्रेन 05, 12 और 19 अक्टूबर 2025 को चलेगी।
  • यह अगले दिन सुबह 6:20 मिनट पर LTT पहुंचेगी।

हॉल्ट: ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मंगांव, खेड़, चिपलून, सांगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुदाल, सावंतवाड़ी रोड, थीविम और कर्मली।

कितने कोच होंगे

कोच एसी टू-टियर, 3 कोच एसी थ्री-टियर, 2 कोच एसी थ्री-टियर इकॉनमी, 8 कोच स्लीपर क्लास, 4 कोच जनरल सेकेंड क्लास, 1 कोच सेकेंड सीटिंग (गार्ड वैन सहित) और 1 जनरेटर वैन।

 

यह भी पढ़ें: AI से Ghibli-स्टाइल इमेज बनाना कितना सुरक्षित, एक्स्पर्ट्स से जानिए

कब शुरू होगा रिजर्वेशन?

स्पेशल ट्रेन 01003 के टिकट की बुकिंग 4 अक्टूबर 2025 से सभी कंप्यूटराइज्ड आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in

पर शुरू होगी।

पनवेल - चिपलून - पनवेल अनरिजर्व्ड स्पेशल (24 सर्विसेज)

  • ट्रेन नंबर 01159: यह ट्रेन अक्टूबर महीने में पनवेल से हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को शाम 4:40 मिनट पर चलेगी और उसी दिन रात 9:55 मिनट पर चिपलून पहुंचेगी।
  • ट्रेन नंबर 01160: यह ट्रेन चिपलून से हर शुक्रवार, शनिवार और रविवार को सुबह 11:05 मिनट पर चलेगी और उसी दिन शाम 4:10 मिनट पर पनवेल पहुंचेगी।
  • यह सर्विस 03 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक चलेगी।
  • हॉल्ट: सोमताने, आप्टा, जीते, पेन, कसू, नागोठाणे, रोहा, कोलाड, इंदापुर, मंगांव, गोरेगांव रोड, वीर, सापे वामने, करणजड़ी, विनहरे, दिवनखवती, कलांबनी बुद्रुक, खेड़ और अंजनी।
  • ट्रेन में कोच की संख्या: 8 मेमू कोच।

नोट:

यह ट्रेनें अनारक्षित (Unreserved) होंगी। यात्री इन ट्रेनों के टिकट UTS सिस्टम के माध्यम से बुक कर सकते हैं। किराया सुपरफास्ट मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य किराए के बराबर होगा।

साबरमतीपटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09427/09428)

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 09427 साबरमतीपटना स्पेशल 1 अक्टूबर 2025 से 26 नवंबर 2025 तक हर बुधवार को गुजरात के साबरमती जक्शन से शाम 6:10 मिनट पर रवाना होगी और तीसरे दिन रात 1:00 बज पटना जक्शन पर पहुंचेगी।

 

वहीं वापसी सेवा ट्रेन संख्या 09428 पटनासाबरमती स्पेशल 3 अक्टूबर 2025 से 28 नवंबर 2025 तक हर शुक्रवार सुबह 4:40 मिनट पर पटना से चलेगी और अगले दिन सुबह 9:55 मिनट पर साबरमती पहुंचेगी।

 

यह ट्रेन आते और जाते समय महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, ईदगाह, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी

इसमें हमसफर एसी 3-टियर कोच लगाए जाएंगे, जिससे लंबी दूरी के यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिल सके।

राजकोटबरौनी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (09569/09570)

दूसरी विशेष सेवा के तहत ट्रेन संख्या 09569 राजकोटबरौनी स्पेशल 2 अक्टूबर 2025 से 27 नवंबर 2025 तक हर गुरुवार शाम 5:00 बजे राजकोट से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे बिहार के बरौनी जक्शन पहुंचेगी।

 

वहीं, ट्रेन संख्या 09570 बरौनीराजकोट स्पेशल 4 अक्टूबर 2025 से 29 नवंबर 2025 तक हर शनिवार दोपहर 2:40 मिनट पर बरौनी जक्शन से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 4:40 मिनट पर राजकोट पहुंचेगी।

 

यह ट्रेन वांकानेर, सुरेंद्रनगर, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, अजमेर, जयपुर, ईदगाह, टूंडला, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर और शाहपुर पटोरी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगा।

 

इस ट्रेन में एसी 2-टियर और एसी 3-टियर के डिब्बे होंगे।

बुकिंग और अन्य जानकारी

दोनों ट्रेनों की टिकट बुकिंग 28 सितंबर 2025 से रेलवे के सभी कंप्यूटराइज्ड आरक्षण केंद्रों और IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in

पर शुरू होगी।