भारत में करोड़ों लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करते हैं। फोटो और वीडियो शेयर करने और लोगों से चैट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई लोग रील्स बनाकर खूब पैसा कमाते हैं। पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रेंड देखने को मिला है। रील्स के नाम पर लोग अश्लील कॉन्टेंट भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं। ऐसे में आपके फीड में भी आ सकते हैं और आपको असहज कर सकते हैं। बच्चों के अकाउंट में भी इस तरह का अडल्ट कॉन्टेंट आ रहा है, जिसने माता-पिता की चिंता को बढ़ा दिया है।
अगर आप भी इस बारे में चिंतिंत हैं और नहीं चाहते कि आपकी फीड में इस तरह का अडल्ट कॉन्टेंट आए तो आप जिस सोशल मीडिया का आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी सेटिंग चेंज कर सकते हैं। अडल्ट कॉन्टेंट को ब्लॉक करना बहुत आसान है और इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है। हालांकि, ब्लॉक करने के बाद भी आपके फीड में कुछ अडल्ट कॉन्टेंट आ सकता है लेकिन इसकी संभावना कम हो जाती है। कई बार लोग रील्स में अडल्ट कॉन्टेंट को लेकर शिकायतें कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें-- इंस्टाग्राम पर सिर्फ PG-13 कॉटेंट देख पाएंगे बच्चे, यह होता क्या है?
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करें अडल्ट कॉन्टेंट
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ओपन करें और प्रोफाइल आइकन पर टैप करें।
- इसके बाद थ्री लाइन्स पर टैप करें, स्क्रॉल करके नीचे आ जाएं।
- यहां व्हाट यू सी ऑप्शन मिलेगा। जिसमें तीसरे नंबर पर सजेस्टेड कॉन्टेंट ऑप्शन पर टैप करें।
- अब चार नंबर पर सेंसिटिव कॉन्टेंट का ऑप्शन मिलेगा। जिस पर टैप करें।
- अब यहां लैस पर क्लिक करें। इसका मतलब है कि अडल्ट कॉन्टेंट कम दिखाई देगा।
- अब यहां कन्फर्म कर देना है, इतना करते ही आपकी सेटिंग सेव हो जाएगी।
इंस्टाग्राम पर नहीं दिखेगा अडल्ट कंटेंट
इंस्टाग्राम पर कॉन्टेंट को लेकर दिशानिर्देश हैं लेकिन इसके बावजूद अडल्ट कॉन्टेंट फीड में आता है। पहले भी कई बार इंस्टाग्राम फीड में इस तरह की वीडियो आ चुकी हैं। सभी लोगों की फीड में एक साथ इस तरह के अडल्ट कॉन्टेंट दिखाए जाने पर लोगों ने चिंता भी जाहिर की है। कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह अचानक फीड पर अडल्ट कॉन्टेंट आने से वे असहज महसूस करते हैं। कई बच्चों के माता-पिता सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि उनके बच्चे भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और अगर इस तरह का कॉन्टेंट उनके फीड में जाता है तो इसका बच्चों पर गलत असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें-- क्या पलाश मुच्छल ने स्मृति मंधाना को दिया धोखा? शादी टालने की असली वजह आई सामने
18 से कम उम्र के लिए कॉन्टेंट पर रोक
इंस्टाग्राम ने 18 साल से कम उम्र के यूजर्स के लिए अडल्ट कॉन्टेंट को कम करने के लिए एक नया 'PG-13' कॉन्टेंट फिल्टर लागू किया है। इस नए फिल्टर के तहत अब 18 साल से कम उम्र के युवा नशे, हिंसा या फिर अडल्ट कॉन्टेंट वाले पोस्ट नहीं देख पाएंगे। इसके साथ ही इंस्टाग्रान ने कम उम्र के बच्चों के अकाउंट का कंट्रोल उनके माता-पिता के हाथ में दे दिया है। माता-पिता अपने बच्चों के अकाउंट पर दिखाई देने वाले कॉन्टेंट की निगरानी कर सकते हैं और जब वह चाहे तो कॉन्टेंट को कंट्रोल भी कर सकते हैं।
