बेंगलुरु के एक स्टार्टअप में UX डिजाइन इंटर्नशिप कर रही एक लड़की ने अपने साथ हुए बुरे बर्ताव की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की, जो अब तेजी से वायरल हो रही है। Reddit पर @akclone नाम के यूजर ने अपनी आपबीती बताते हुए लिखा कि कैसे उसका सपना पूरी तरह से टूट गया। उसने बताया कि मास्टर्स के आखिरी साल में वह बेंगलुरु आई थी और उसे एक कंपनी के सीईओ के साथ सीधे काम करने का रोल मिला जो उसके लिए एक सपना पूरा होने जैसा था लेकिन जल्दी ही चीजें बिगड़ने लगीं जो उसने अपनी जिंदगी में कभी नहीं सोचा होगा। उसे UX डिजाइन के रोल में यह इंटर्नशिप हासिल हुई थी।
उसने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान ही सीईओ ने उसके काम को लेकर सवाल उठाए और यहां तक कह दिया कि क्या वह 'अपने बॉयफ्रेंड के साथ टाइम पास करने आई है?' यह बात उसने सबके सामने कही जिससे लड़की शर्मिंदा हो गई। इसके बावजूद उसने एक और मौका मांगा और बाद में उसे फुल टाइम जॉब मिल गई लेकिन हालात और खराब हो गए। जब उसने अपने कॉलेज प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की इजाजत मांगी, तो सीईओ ने मना कर दिया। यही नहीं, ऑफिस में पूरी टीम के सामने उस पर चिल्लाया और कंपनी की प्रॉब्लम्स के लिए उसे ही जिम्मेदार ठहराया।
यह भी पढ़ें: मां काली जैसा लुक और क्रॉस का अपमान, यास्मीन मोहनराज के गाने पर बवाल
महिलाओं को टारगेट करता था CEO
लड़की का कहना है कि सीईओ अक्सर महिलाओं को टारगेट करता था और जानबूझकर सबके सामने उन्हें नीचा दिखाता था। एक और बेहद घटिया वाकया तब हुआ जब वह ऑफिस में टीम से थोड़ा दूर बैठ गई थी, क्योंकि वहां सेक्सिस्ट जोक्स चल रहे थे। तभी सीईओ ने उससे पूछा, 'क्या पोर्न देख रही हो?' यह सुनकर वह बिल्कुल सन्न रह गई। इसके बाद जब उसने परफॉर्मेंस रिव्यू के बारे में बात की, तो सीईओ ने कह दिया कि अब कंपनी को डिजाइनर की जरूरत नहीं है, तुम तभी रह सकती हो जब बिजनेस लाओ।' उसने यह भी कहा कि 'तुम ग्रो करने लायक नहीं हो।'
यह भी पढ़ें: जहरीले सांप ने आदमी को डसा, आदमी नहीं, सांप ही मर गया
लड़की को छोड़नी पड़ी जॉब
आखिरकार, लड़की ने जॉब छोड़ दी। उसने बताया कि इस पूरी घटना ने उसे अंदर से तोड़ दिया, आत्मविश्वास डगमगा गया और उसे खुद को फिर से काबिल महसूस करने में वक्त लगा लेकिन अब वह खुद को आजाद महसूस करती है।
इस पोस्ट पर लोगों ने अपने रिएक्शन दिए और एक यूजर ने कहा, 'कोई भी ऐसा ट्रीटमेंट डिजर्व नहीं करता, चाहे वह अच्छा परफॉर्मर हो या नहीं। ऐसे लोगों को नाम के साथ शर्मिंदा करना चाहिए।' दूसरे ने लिखा – 'मैंने सोचा कोई और EY (Ernst & Young) स्टोरी होगी, शुक्र है वैसी नहीं निकली।' कई लोगों ने उसके हिम्मत से सच बोलने की सराहना की। अब वह दूसरों को भी यह संदेश दे रही है – 'जहां इज्जत न मिले, वहां खुद को साबित करने की जरूरत नहीं है।'