महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता प्रकाश उर्फ ​​मामा पगारे ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साड़ी पहने हुए एक विवादित पोस्ट किया था। इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हो गई थीं। मंगलवार को आहत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उल्टा ​​मामा पगारे को ही जबरन साड़ी पहना दी। बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा ​​मामा पगारे को साड़ी पहनाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह पूरा वाकया मुंबई के पास कल्याण में हुआ।

 

विवादित पोस्ट से गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मामा पगारे को साड़ी पहनाने के बाद उनका अभिनंदन किया। बीजेपी के पदाधिकारियों ने इस दौरान कांग्रेस नेता को चेतावनी दी है कि उनके नेताओं को लेकर ऐसी हरकत करने वालों का यही हश्र होगा। 

 

 

यह भी पढ़ें: '900 साल में हिंदुओं की आबादी 30 करोड़ कैसे घट गई?' CM योगी का सवाल

मामा पगारे ने क्या कहा? 

इधर 72 साल के कांग्रेस नेता मामा पगारे ने कहा कि उन्होंने सिर्फ फेसबुक पोस्ट को री-पोस्ट/फॉरवर्ड किया था। उन्होंने बताया कि वह मंगलवार को अस्पताल से एक काम निपटाकर बाहर निकल रहे थे, तभी बीजेपी के करीब दस से बारह लोगों ने उन्हें घेर लिया। 

 

 

यह भी पढ़ें: राधास्वामी प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने बिक्रम मजीठिया से की मुलाकात

'संदीप माली ने फोन किया'

उन्होंने कहा, 'मैंने फेसबुक पर एक पोस्ट फॉरवर्ड किया था। बाद में जब मैं अस्पताल में था, तब मुझे बीजेपी नेता संदीप माली का फोन आया। जैसे ही मैं अस्पताल से बाहर आ रहा था, संदीप माली ने कुछ लोगों के साथ मिलकर मुझे पकड़ लिया और फेसबुक पर मेरे द्वारा फॉरवर्ड की गई एक पोस्ट के बारे में पूछने लगे और मुझे धमकाया। मैंने उनसे कहा कि वे जो कर रहे हैं वह गलत है।'

 

बुजुर्ग कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं खिलाफ केस दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ अत्याचार अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करेंगे।