बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव की मतगणना जारी है। इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना गठबंधन बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रहा है। वहीं, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के गठबंधन को बीजेपी ने पछाड़ दिया है। बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। बीजेपी समर्थक उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे, आदित्य ठाकरे और कांग्रेस नेताओं के मीम्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। 


बीजेपी नेता नितेश राणे ने हंसते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे के मजे लिए। उनकी यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इस पोस्टर में सुनामी के रूप में सीएम देवेंद्र फंडणवीस को दिखाया गया है और इस सुनामी में राहुल गांधी, राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे बहते हुए दिखाए गए हैं। 

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र LIVE: मेल-मिलाप गया बेकार, मुंबई में ठाकरे तो PCMC में पवार की हार

 

 

बीजेपी ने शेयर किए मीम्स

बीजेपी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी मीम्स शेयर कर विपक्ष पर तंज कसा। बीजेपी ने पैंट-कोट पहने राहुल गांधी को दिखाया और उस पर लिखा कि मम्मी मैं फिर से चुनाव हार गया। इस वीडियो के कैप्शन में बीजेपी ने लिखा, 'परंपरा, प्रतिष्ठा, अनुशासन।'

 

एक वायरल मीम में एक किरदार को हंसते-हंसते अचानक रोते हुए दिखाया गया है। इस किरदार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। कैप्शन में लोग लिख रहे हैं, 'इस समय संजय राउत।'

 

एक व्यक्ति ने संजय राउत और उद्धव ठाकरे की वीडियो शेयर कर लिखा,  'उद्धव ठाकरे केंद्र सरकार ,महाराष्ट्र सरकार मंत्री बनाते थे। मुंबई मेयर उनका था। केंद्र गया, महाराष्ट्र गया, मुंबई गयी। अब संजय राउत उद्धव ठाकरे को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन चुनाव में न हरवा दे। संजय राउत अमित शाह का बंदा तो नहीं?'

 

यह भी पढ़ें: 'बदले की कार्रवाई की जा रही', भगवंत मान सरकार पर पंजाब केसरी ने क्या आरोप लगाए?

 

एक व्यक्ति ने एक प्यारे से पिल्ले का वीडियो शेयर किया है और उसमें लिखा, 'तथाकथित चाणक्य संजय राउत अब घर बैठ कर चने खाना।'

 

पंचायत का सीन वायरल

इन चुनावों में बीजेपी की जीत के बाद अब मीम्स वायरल हो रहे हैं। बीजेपी बिहार ने सोशल मीडिया पर पंचायत वेब सीरीज का एक हिस्सा शेयर किया। इसमें पंचातयत चुनाव हारने के बाद प्रधान जी अपने घर का सामान फेंकते हुए नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने इस वीडियो के साथ लिखा, 'महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में हार के बाद इंडी खेमे का हाल।'