कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने हाल ही में वृंदावन और अन्य पवित्र तीर्थ स्थलों पर होने वाले प्री-वेडिंग शूट को लेकर एक अहम बयान दिया हैउनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई हैदरअसल, देवकीनंदन ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे यह कहते नजररहे हैं कि उन्होंने वृंदावन की पवित्रता बनाए रखने के लिए एक प्री-वेडिंग शूट का विरोध किया और उसे रुकवायाहालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैंकुछ लोगों का कहना है कि यह वीडियो काफी पुराना है, जबकि कुछ का दावा है कि यह प्री-वेडिंग शूट वृंदावन में नहीं, बल्कि जयपुर में हुआ था

 

इस पूरे मामले में खबरगांव वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करतादेवकीनंदन का कहना है कि वृंदावन कोई पिकनिक स्पॉट नहीं बल्कि कई लोगों की आस्था का केंद्र हैउन्होंने कहा कि यमुना किनारे लड़के-लड़कियों का रील्स बनाना चिंता का विषय है

 

यह भी पढ़ें- डूब रहे टूरिस्ट को बचाने गए थे, खुद डूबकर मरे, सेला लेक की यह कहानी रुला देगी

 

क्या है पूरा मामला?

वायरल वीडियो में देवकीनंदन ने कहा, 'वह वृंदावन में घूम रहे थे जहां एक लड़का और लड़की अपना प्री-वेडिंग शूट करवा रहे थेमैंने देखा और उनसे पूछा कि क्या हो रहा हैबच्चों ने बताया कि शूट चल रहा हैमैंने उनसे कहा कि मंदिर के सामने इस तरह से फोटो खिंचवाना क्या आपको सही लगता हैबच्चों ने कहा कि बड़े अच्छे तरीके से इसका जवाब दिया और तुरंत ही इसे रोक दिया।'

 

उन्होंने कहा, 'वृंदावन कोई पिकनिक स्पॉट या मनोरंजन का केंद्र नहीं है, बल्कि करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र हैमंदिरों और यमुना घाटों पर लड़के-लड़कियां फिल्मी गानों पर जिस तरह के 'प्री-वेडिंग शूट' और वीडियो या रील्स बनाते हैं, वह ब्रज की मर्यादा को ठेस पहुंचाता है।'

उनका कहना है कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से अपने लोगों के जरिए कई जगहों पर चल रहे ऐसे शूट को रुकवाया हैउन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन से यह मांग है कि ब्रज के धार्मिक स्थलों पर व्यावसायिक और फिल्मी तरीके से होने वाले ऐसे शूट्स पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए

 

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में जीत रही BJP, ठाकरे और संजय राउत पर तगड़े Memes बन गए

 

मंदिरों में ड्रेस कोड

इस विवाद के साथ ही उन्होंने मंदिरों में ड्रेस कोड लागू करने की बात को भी दोहराया हैउनका तर्क है कि अगर आप क्लब या ऑफिस के लिए खास कपड़े पहनते हैं तो मंदिर आने के लिए भी मर्यादित कपड़े होने चाहिएहाफ पैंट, फटी हुई जींस या छोटे कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश बंद होना चाहिएकेवल देवकीनंदन ठाकुर ही नहीं बल्कि प्रेमानंद जी महाराज और अन्य ब्रजवासी संतों ने भी समय-समय पर इस विषय पर नाराजगी जताई है