रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर 'धुरंधर' काफी चर्चा में बनी हुई है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म खूब कमा रही है। अब तक फिल्म 850 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है। अब इसी फिल्म को लेकर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें उन्होंने इसे 'प्रोपेगैंडा' फिल्म बताया है। ध्रुव राठी के इस वीडियो को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
ध्रुव राठी का यह वीडियो आने के बाद सोशल मीडिया पर भी दो धड़े बंट गए हैं। कुछ हैं जो ध्रुव राठी के वीडियो को उनकी 'खीझ' बता रहे हैं। वहीं, कुछ लोग ध्रुव राठी के इस वीडियो की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
'धुरंधर' रिलीज होने के तीन हफ्ते बाद ध्रुव राठी ने X पर पोस्ट करते हुए दावा किया था कि उनका यूट्यूब वीडियो इस फिल्म को 'बर्बाद' कर देगा।
यह भी पढ़ें-- दर्द में महाभारत के 'दुर्योधन', नहीं मिल रहा काम, जानिए कहां हैं बाकी के कलाकार?
क्या है पूरा मामला?
आदित्य धर की 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 22 दिसंबर तक 870 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
20 दिसंबर को ध्रुव राठी ने अपना वीडियो रिलीज करने से पहले X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक 300 करोड़ की प्रोपेगैंडा फिल्म को बर्बाद करने के लिए एक यूट्यूब वीडियो काफी है। मैं गारंटी देता हूं कि इस वीडियो के बाद इतना बड़ा हंगामा मचेगा कि वे लोग संभाल ही नहीं पाएंगे।'
उनकी इस पोस्ट के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक और पोस्ट किया, जिसमें लिखा, 'अभी से रोना शुरू हो गया। रुको जरा, सब्र करो, भवंडर आ रहा है।'
इसके बाद 20 दिसंबर को ही ध्रुव राठी ने यूट्यूब चैनल पर वीडियो रिलीज किया। उन्होंने 'Reality of Dhurandhar Film' नाम से यह वीडियो रिलीज किया। 29 मिनट 31 सेकंड के इस वीडियो में उन्होंने इस फिल्म को 'प्रोपेगैंडा' बताया।

वीडियो में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आदित्य धर की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म 'ताज स्टोरी' और 'द बंगाल फाइल्स' से ज्यादा खतरनाक बताया। ध्रुव राठी का कहना है कि दोनों फिल्में खराब थीं लेकिन रणवीर सिंह की फिल्म एंगेजिंग है, जिसके कारण इसका प्रोपेगैंडा और भयानक है।
यह भी पढ़ें-- 'धुरंधर' में आइटम नंबर करने वाली थीं तमन्ना, टीवी की स्टार ने कैसे मारी बाजी?
वीडियो आते ही ट्रोलिंग शुरू
ध्रुव राठी के इस वीडियो पर दो दिन में 1.3 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को लेकर तमाम तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं।
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्य ने लिखा, 'मैं तुम्हारी वीडियो को नजरअंदाज करने की बहुत कोशिश कर रही हैं लेकिन पता नहीं X अकाउंट मेरी फीड पर इन्हें ला देता है। खैर, धुरंधर के बारे में सोचना बंद करें और बांग्लादेश के हिंदू के लिए कब बोलेगा?'
इससे पहले ध्रुव राठी ने लिखा था, 'मैंने कहा था न पूरा मेल्टडाउन होगा। और ये मेरी उम्मीद से भी कहीं ज्यादा बदतर है। पूरे गोदी इकोसिस्टम में आग लग गई।'
इस वीडियो के सामने आने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें इसे लेकर ट्रोल किया। कई यूजर्स ने लिखा कि ध्रुव राठी का यह वीडियो फिल्म के कलेक्शन को और बढ़ा देगा। कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि ध्रुव राठी वीडियो पर आ रहे कमेंट को डिलीट कर रहे हैं।
इसके बाद ध्रुव राठी ने एक और पोस्ट किया और बताया कि अब सिर्फ सब्सक्राइबर्स ही वीडियो पर कमेंट कर सकेंगे। उन्होंने लिखा, 'मैंने अपना कमेंट सेक्शन सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए खुला रखा है। अब सारे अंधभक्तों और आईटी सेल्स ट्रोल्स को कुछ भी लिखने से पहल मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना पड़ेगा। मजे करो।'
