गुजरात के अहमदाबाद में पुलिस ने सोमवार (22 दिसंबर) को 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उसने एक बिल्ली को पत्थर से कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि युवक ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि बिल्ली ने उसकी पत्नी पर हमला कर दिया था। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद जानवरों के लिए काम करने वाली संस्थाओं में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल को उस समय गुस्सा आ गया जब उसकी गर्भवती पत्नी बिल्ली को खाने के लिए दूध दे रही थी। इसी दौरान बिल्ली ने महिला पर हमला कर दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। इस घटना से नाराज होकर राहुल ने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बिल्ली को मार डाला।
यह भी पढ़ें-ध्रुव राठी ने कहा था- 'धुरंधर' को 'बर्बाद' कर दूंगा; वीडियो पर कैसा रहा रिएक्शन?
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक की पत्नी को एक बिल्ली ने घायल कर दिया था, जिससे वह काफी नाराज था। इसी गुस्से में उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर बिल्ली को सहज हाइट्स अपार्टमेंट के पास अहमदाबाद नगर निगम (AMC) के एक खाली प्लॉट में ले जाकर बेरहमी से मार डाला। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी बिल्ली को एक बोरी में लेकर जाता है और उसे जमीन पर बार-बार पटकता है। इसके बाद बोरी से निकालकर बिल्ली को नीचे दबा दिया जाता है।
एक आरोपी उसकी गर्दन पर पैर रखता है, जबकि दूसरा पास पड़े एक बड़े पत्थर से उस पर हमला करता है। फुटेज में आरोपियों को जानवर को लात मारते और उसके साथ तस्वीर खिंचवाते हुए भी देखा गया है। इस पूरी घटना में बिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें-शिमला के IGMC अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक एनिमल वेलफेयर के लिए काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मौके पर पहुंची और बिल्ली को मृत पाया। शिकायत के आधार पर, वडाज पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 के तहत जानवर को मारने और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(1)(l) के तहत FIR दर्ज की।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए, एक मामला दर्ज किया गया और आरोपी का पता लगाने के लिए एक टीम बनाई गई। फुटेज में दिख रहे तीन लोगों में से एक की पहचान राहुल के रुप में हुई और उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया गया।' उन्होंने बताया कि घटना में शामिल दो अन्य लोगों की तलाश जारी है।
