logo

ट्रेंडिंग:

शिमला के IGMC अस्पताल में डॉक्टर और मरीज के बीच चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक मरीज बेड पर है और वह डॉक्टर की तरफ लात चला रहा है और डॉक्टर उन्हें घूंसों से मारने की कोशिश कर रहा है।

news image

मारपीट करते हुए डॉक्टर और मरीज । Photo Credit: Screengrab

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हाल ही में फ्लाइट में पायलट द्वारा यात्री के साथ मारपीट करने के वीडियो आने के बाद अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक डॉक्टर बुरी तरह से कथित तौर पर एक मरीज को पीटता हुआ नजर आ रहा है।

 

सूचना के मुताबिक कुपवी (शिमला) निवासी और एस्पायर इन्स्टीट्यूट शिमला में कार्यरत शिक्षक अर्जुन पंवार आज सुबह एंडोस्कोपी कराने IGMC पहुंचे थे। प्रक्रिया के बाद उन्हें एक डॉक्टर ने बेड पर आराम करने को कहा लेकिन तभी दूसरे डॉक्टर ने उन्हें आराम करने से मना कर दिया।

 

यह भी पढ़ें: 'एक भी मौत नहीं, 78 गिरफ्तार,' कोडीन पर SP को विधानसभा में घेर गए CM योगी

 

इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई। वायरल वीडियो में डॉक्टर द्वारा मरीज के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप लगाए जा रहे हैं।

 

 

मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठने लगे हैं।

'तू' कहने को लेकर हुई मारपीट

मरीज का कहना है कि डॉक्टर ने उनसे 'तू' कहकर बात की। उन्होंने कहा कि जब मैंने उनकी इस शब्द पर आपत्ति जताई और कहा कि जब मैं आपसे तहजीब से बात कर रहा हूं तो आप भी मुझसे तहज़ीब से बात कीजिए।

 

 

 

 

उन्होंने यह भी कहा कि जब मैंने उनसे कहा कि क्या आपके परिवार में भी लोग ऐसे ही बात करते हैं तो डॉक्टर साहब ने कहा कि अब तू पर्सनल हो रहा है और वह मुझे मारने लगे।

 

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap