भारत में अगर किसी खेल को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है तो वह क्रिकेट है। अगर आप आम हिंदुस्तानी से सवाल करेंगे कि कौन सा खेल आप देखते हैं तो हो सकता है कि वह एक ही जवाब दे, क्रिकेट। क्रिकेट का कुंभ कहा जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025)  में एक सितारे का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह है विराट कोहली का। पहली बार उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का खेल पूरे टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा, उनके बल्ले से खूब रन बरसे। विराट कोहली के प्रशंसक उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। 

विराट कोहली के कुछ प्रशसंकों ने ऐसी हरकत की है, जिसकी आलोचना हो रही है। पुलिस ने उनका वीडियो वायरल होते ही गिरफ्तार कर लिया है। कुछ प्रशंसकों ने विराट के एक पोस्टर के सामने ऐसी शर्मनाक हरकत की, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। इस केस में 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

विराट कोहली के प्रशंसकों ने उनके पोस्टर के सामने एक बकरी की बलि चढ़ा दी। यह मामला कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के मोलाकलमुरु तालुक के मरियम्मनहल्ली गांव का है। यहां 3 मई को RCB और CSK मैच के बाद सन्ना पलैया, जयन्ना और टिप्पे स्वामी नाम के युवकों ने आरसीबी की जीत पर खुशी मनाने के लिए विराट कोहली के पोस्टर के सामने ही बकरी की हत्या कर दी। इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला गया जो वायरल हो गया। फैंस की इस हरकत पर लोग खासा नाराज हुए। इस वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लिया और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच धर्मशाला में रद्द हुआ IPL मैच

 

कोहली की फोटो के सामने दी बलि


जो वीडियो सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि एक युवक बकरी को एक रस्सी से पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। उन में से एक व्यक्ति जैसे ही आरसीबी की जीत की घोषणा करता है, उसी समय दूसरा व्यक्ति बकरी की बलि चढ़ा देता है। बकरी की बलि विराट कोहली के एक बड़े पोस्टर के सामने दी जाती है। बलि देने के बाद बकरी का खून विराट कोहली के पोस्टर पर लगाया जाता है।

 

वायरल हुआ वीडियो


इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर जारी किया गया। सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही यह वीडियो वायरल हो गया। वीडियो पर लोग इस घटना पर अपनी राय रख रहे हैं। अधिकतर लोग सोशल मीडिया पर इस घटना की निंदा कर रहे हैं। बेजुबान की जान लेकर खुशी मनाने वाले युवकों को लोग बला बुरा कह रहे हैं।

 

पुलिए ने किया गिरफ्तार


इस घटना की वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की तरफ से कार्रवाई की गई। पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों की पहचान सन्ना पलैया (22 साल), जयन्ना (23 साल) और टिप्पे स्वामी (28 साल ) के रूप में हुई है। 

 

यह भी पढ़ें: भारत के हमले से खौफ में पाकिस्तान? PSL मैच किया कैंसिल

 

RCB का प्रदर्शन अच्छा


RCB अब तक एक बार भी IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। हालांकि, इस सीजन में RCB का प्रदर्शन अब तक बहुत अच्छा रहा है और RCB का प्लेऑफ में खेलना तय है। 3 मई को RCBऔर CSK के बीच मुकाबला हुआ था। इस रोमांचक मुकाबले में RCB ने 2 रन से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 213 रन बनाए थे। चेन्नई सुपर किंग्स 211 रन ही बना पाई और इस तरह RCB को 2 रनों से जीत मिल गई। विराट के चाहने वालों को लग रहा है कि इस बार तो वह विराट को ट्रॉफी के साथ देखेंगे। हालांकि उसके लिए अभी फैंस को इंतजार करना होगा। इस सीजन RCB को 11 मैचों में से 8 में जीत मिली है। 16 प्वाइंट्स के साथ RCB प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।