धर्मशाला से बड़ी खबर आ रही है। पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला रद्द कर दिया गया है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पंजाब किंग्स की पारी में 10.1 ओवर का ही खेल हुआ था कि इसके बाद स्टेडियम की सभी लाइट्स बुझा दी गईं और दर्शकों से तुरंत बाहर जाने के लिए कहा गया। आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल खुद मैदान पर मौजूद थे। उन्हें दर्शकों से स्टेडियम खाली करने का अनुरोध करते देखा गया।
गौरतलब है कि धर्मशाला में चल रहे मुकाबले के दौरान पाकिस्तान ने जम्मू सहित सीमाई इलाकों वाले कई शहरों पर ड्रोन और मिसाइल से हमला कर दिया। भारतीय सेना की सतर्कता और ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इस हमले को पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। हालांकि एहतियातन बॉर्डर पर स्थित शहरों में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। धर्मशाला में भी ब्लैकआउट जारी है।
यह भी पढ़ें: भारत के हमले से खौफ में पाकिस्तान? PSL मैच किया कैंसिल
धर्मशाला से शिफ्ट किया गया PBKS बनाम MI मैच
पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवा दी थी। पहलगाम आतंकवादी हमले के गुनहगारों को सबक सिखाने के लिए भारत ने 7 मई की दरम्यानी रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल से हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान के हमले के खतरे को देखते हुए बॉर्डर से सटे सभी एयरपोर्ट बंद कर दिए गए थे, जिनमें धर्मशाला एयरपोर्ट भी शामिल था।
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच धर्मशाला में 11 मई को आईपीएल 2025 का 61वां मैच होने वाला था, जिसे एयरपोर्ट बंद होने के चलते अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है। धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम वेन्यू है, यहां उसके 3 मैच शेड्यूल किए गए थे। पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला 11 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: रोहित के बाद कोहली भी लेंगे टेस्ट से संन्यास, BCCI ने दिया अल्टीमेटम!