logo

ट्रेंडिंग:

रोहित के बाद कोहली भी लेंगे टेस्ट से संन्यास, BCCI ने दिया अल्टीमेटम!

टीम इंडिया के सेलेक्टर्स अब युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहते हैं, जिसके चलते विराट कोहली का टेस्ट करियर खतरे में है।

Rohit Sharma Test Cricket

टीम हडल में रोहित शर्मा। (Photo Credit: BCCI/X)

रोहित शर्मा ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली थी। भारतीय टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस बड़े दौरे के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन अगले हफ्ते हो सकता है। 

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित को पहले ही बताया दिया गया था कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए नहीं चुना जाएगा। रोहित 14 या 15 मई को संन्यास लेने वाले थे लेकिन उन्होंने एक हफ्ते पहले ही क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। उनके रिटायरमेंट के बाद एक और सीनियर खिलाड़ी को संन्यास का अल्टीमेटम दे दिया गया है। सामने आई रिपोर्ट में किसी के नाम का जिक्र तो नहीं है लेकिन बात सीनियर खिलाड़ी की है, इसलिए विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

 

यह भी पढ़ें: रोहित और विराट 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? गंभीर ने दिया जवाब

 

सीनियर खिलाड़ी को खुद लेना होगा फैसला

 

खबरों के मुताबिक, सीनियर खिलाड़ी को कहा जा चुका है कि भविष्य की टीम में उसकी जगह नहीं बनती। संन्यास का फैसला भी उसी खिलाड़ी के ऊपर छोड़ दिया गया है। अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकल में अब युवाओं खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है और उन्हें मौका देना चाहती है। इसलिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी को संन्यास का अल्टीमेटम दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें: भारत-पाक टेंशन के बीच धर्मशाला से अहमदाबाद शिफ्ट हुआ IPL मैच

 

टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहें हैं कोहली

 

टीम इंडिया के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली पिछले तीन साल में टेस्ट क्रिकेट में 25 मैचों में 33.56 की औसत से महज 1376 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले हैं। इंग्लैंड दौरे पर अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह का रहता है तो टीम में उनकी जगह पर तलवार लटक सकता है। रोहित शर्मा ने पिछले 3 साल में 24 मैचों में 30.58 की औसत से 1254 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 4 शतक जड़े थे। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap