IIT गुवाहाटी में दिवाली समारोह के दौरान एक मजेदार आयोजन अचानक ही खतरनाक स्थिति में बदल गया। बराक और उमियाम हॉस्टल के स्टूडेंट्स के बीच पटाखों की जंग इतनी बढ़ गई कि पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में छात्र-छात्राएं रॉकेट और पटाखों को बिल्डिंग्स के बीच फेंकते दिख रहे हैं, जिससे पूरा कैंपस रोशनी और आवाज से गूंजता हुआ दिखाई दे रहा है।

 

इस दौरान पटाखों की तेज आवाज और उड़ान इसे त्योहार के बजाय युद्धक्षेत्र जैसा बना रही थी। इस घटना का वीडियो X पर वायरल हुआ, तो कुछ यूजर्स इसे मौज मस्ती बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग इसकी निंदा भी कर रहे हैं। वहीं, एक यूजर ने इसे भारत के 'सबसे प्रतिभाशाली छात्रों' की दिवाली जंग बताया और मजाक में कहा कि छात्र रॉकेट और पटाखों के भौतिकी और जमेट्री यूज सीख रहे थे।

 

यह भी पढ़ें- 'मेरा बेटा साइकोटिक था, मौत पर राजनीति हो रही है', मोहम्मद मुस्तफा ने दिया जवाब

बिल्डिंग्स के बीच फेंक रहे थे पटाखे

यह घटना कथित रूप से IIT गुवाहाटी की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दीपावली के दिन कॉलेज की तरफ से दीपावली सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया था। इस घटना से पहले स्टूडेंट्स पटाखे जलाकर खुशी-खुशी दीपावली मना रहे थे और देखते ही देखते यह इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर में इसे रोकने के लिए पुलिस को बीच में आना पड़ा। फिलहाल IIT गुवाहाटी प्रशासन ने इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन यह मामला छात्रों की सुरक्षा और कैम्पस में अनुशासन को लेकर चिंता पैदा कर रहा है।

यह भी पढ़ें- कहां उलझ गई है पूर्व डीजी मुस्तफा के बेटे की मौत की गुत्थी? समझिए पूरा केस

 

एक यूजर ने अपने X प्लेटफार्म पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'यह वीडियो कथित तौर पर IIT गुवाहाटी का है, जहां भारत के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों के बीच दिवाली पटाखों की जंग हो गई। इसे रोकने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। लगता है ये छात्र रॉकेट और मिसाइल कैसे काम करते हैं और पटाखों के फटने पर भौतिकी और ज्यामिति कैसे लागू होती है, यह सीखने की कोशिश कर रहे थे।'

 

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'IIT गुवाहाटी में पटाखों की जंग। पुलिस और सुरक्षा को हस्तक्षेप करना पड़ा क्योंकि जश्न हाथ से निकल गया था।'