हिमाचल प्रदेश में इन दिनों आफत की बारिश हो रही है, जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त है। राज्य में भारी बारिश के बीच बादल फटने की भी घटनाएं सामने आई हैं, जिसने मंडी, कुल्लू और धर्मशाला जिलों में भारी तबाही मचाई है। इसमें कई लोगों की जानें चली गई हैं। इस प्राकृतिक आपदा ने लोग के घर तक उजाड़ दिए हैं, इन सबके बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य में मची तबाही का मुआयना करने पहुंचे।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का मुआयना के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में सीएम के साथ कई अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद दिखाई दे रहे हैं। मगर, इन सबमें जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है वो एक शख्स हो जो हिंदी बोलते हुए टूटी-फूटी इंग्लिश बोल रहा है। इस दौरान शख्स टूटी-फूटी इंग्लिश बोलकर सीएम सुक्खू को कुछ समझाने की कोशिश कर रहा है।
यह भी पढ़ें: ललन सिंह ने सावन में खिलाया 'मटन', बिहार में मच गया हंगामा
सीएम सुक्खू के मीडिया सलाहकार हैं नरेश चौहान
दरअसल, खराब इंग्लिश बोलने वाला यह शख्स कोई आम आदमी नहीं है बल्कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान हैं। नरेश चौहान को मुख्यमंत्री का काफी करीबी बताया जाता है। वायरल वीडियो कहां का है फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन लोग इसको जमकर शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 'किसानों के पास काम नहीं होता तो...', हत्याओं पर बोले बिहार के ADG
वीडियो में क्या बोले नरेश चौहान?
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि नरेश चौहान सीएम को कुछ समझाते हुए कहते हैं- 'ज्वाला माता मंदिर से पैदल... वन इज़ एडिंग थोड़ी पीछे... दैट इंज़ गो टू मशोबरा। सेकेंड वन इज़ कमिंग थोड़ी आगे... यहीं एंड हो रहा है। '
यूजर्स ने दिए फनी रिएक्शन
नरेश चौहान की इंग्लिश को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक वीके शर्मा नाम के यूजर ने फेसबुक पर लिखा, 'हिंदी से भी काम चल सकता था.. तुम से ना हो पाएगा।' एक दूसरे यूजर कुंदन लाल ने लिखा, 'इस बंदे को अंग्रेजी सीखने की जरूरत है।' इसके अलावा कई ऐसे यूजर्स हैं जिन्होंने नरेश चौहान को इंग्लिश सीखने की सलाह दी है।