बिहार में मांसाहारी खाने का आम लोगों से लेकर 'खास लोगों' यानी नेताओं के बीच बड़ा चलन है। इसकी बानगी समय-समय पर दिखता भी रहता है। ताजा मामला जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का आया है। सोशल मीडिया पर की वीडियो और फोटो वायरल हैं, जिसमें ललन सिंह लोगों को 'मटन' खिलाते नजर आ रहे हैं। अब ललन सिंह द्वारा लोंगो को सावन के पवित्र महीने में बकरा खिलाना भारी पड़ गया है। विपक्षी पार्टियां मंत्री ललन सिंह को सावन में मटन खिलाने को लेकर घेर रही हैं।
बुधवार को लखीसराय में एक रैली कार्यक्रम के बाद मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मटन भोज का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मंत्री खुद आम लोगों को मटन खिलाते नजर आए। लोगों को मटन खिलाते हुए उन्होंने कहा भी, 'सावन का भी इंतजाम है, सावन वाला भोजन भी है।' जेडीयू नेता के इस मटन भोज आयोजन को लेकर बीजेपी और खुद जेडीयू खेमें में खामोशी है, इसको लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: 'किसानों के पास काम नहीं होता तो...', हत्याओं पर बोले बिहार के ADG
चुनावी सीजन में सामने आया वाकाया
वहीं, सावन में ललन सिंह के इस नॉन वेज भोज को लेकर विपक्षी पार्टियां- खासतौर से आरजेडी और कांग्रेस हमला कर रही हैं कि मंत्री माथे पर त्रिपुंड लगाए, हाथों में कलावा बांधकर मटन के पीस लोगों को परोस रहे हैं। यह वाकया चुनावी सीजन में सामने आया है।
बिहार में नॉन वेज खाना पॉलिटिक्स
जबकि इससे पहले भी बिहार के कई नेताओं ने नॉन वेज खाना खाया और खिलाया, लेकिन बीजेपी सहित एनडीए के नेताओं ने विपक्षी नेताओं को त्यौहार के नाम पर खूब घेरा था। दिल्ली में करीब दो साल पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मटन पार्टी खूब चर्चा में रही थी। इस आयोजन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जब राजद सुप्रीमों ने राहुल को अपने हाथों से बनाकर चंपारण मटन खिलाया था। इस दावत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सावन और नवरात्र के पावन महीने में नॉनवेज खाने को लेकर राहुल और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा था।
यह भी पढ़ें: भीख मांगने वालों और उनके बच्चों का DNA टेस्ट क्यों कराएगी पंजाब सरकार?
वहीं, पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में मछली खाई थी। तेजस्वी के मछली खाते हुए वीडियो शेयर करके बीजेपी और उसके सहयोगियों ने आरोप लगाते हुए हिंदू विरोधी बताया था।
पीएम मोदी ने खुद साथा था निशाना
पीएम मोदी ने राहुल गांधी के लालू प्रसाद यादव के साथ मटन खाने और तेजस्वी के हेलिकॉप्टर में मछली खाने के वीडियो पर कहा कि इन्हें लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ करने में मज़ा आता है। यही नहीं, बीजेपी की तरफ से भी राहुल पर तंज करते हुए कहा गया था कि वह खुद को जनेऊधारी ब्राह्मण कहते हैं, लेकिन उन्होंने सावन के महीने में मटन खाकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
बिहार में अगले दो-तीन महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन सावन महीने के बीच अब यह मटन पार्टी चर्चा का विषय बन गई है, जिसपर जमकर सियासत हो रही है। लालू प्रसाद की बेटी और जेडीयू नेता रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'ढोंग रच-रच कर ढकोसले फैला, दूसरों के खान-पान में खोट निकालने वाले, कपटी और बड़े धूर्त हैं ये कान फूंकने वाले। कथनी करनी में अंतर इनके, हैं ये जहरीले मंतर फूंकने वाले। ये धर्म का मर्म छिपाते हैं, अपना थूका ही चाट जाते हैं। हैं असल में ये दोहरे चरित्र वाले।'