सोशल मीडिया पर नैनो बनाना (Nana Banana) फोटोज का ट्रेंड चल रहा है। आप गूगल पर एआई इमेज एडिटर नैनो बनाना का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को 3 डी मॉडल में आसानी से बदल सकते हैं। इस टूल का नाम Gemini 2.5 Flash Image है।
नैनो बनाना टूल अपनी स्पीड और एक्यूरेसी की वजह से पॉपुलर हो गया है। इसके जरिए 3डी इमेज आसानी से बना सकते हैं। आप केवल एक फोटो को छोटे से टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से अपने हिसाब से तैयार कर सकते हैं। गूगल के मुताबिक इस टूल की मदद से 20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अपनी इमेजेज बनाई और एडिट हो चुकी है। नैनो बनाना ट्रेंड के अंदर आप अलग-अलग तरीके के प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गूगल Gemini के 'Nano Banana' फीचर ने मचाया धमाल, ऐसे बनती है तस्वीर
सोशल मीडिया पर छाया 3डी इमेज का ट्रेंड
आपको 3डी इमेज बनाने के लिए सबसे पहले ब्राउजर में जाकर ट्राई जेमिनी पर क्लिक करें। इसके बाद अपने गूगल अकाउंट से लॉग इन करें। इसके बाद जेमिनी का पैनल खुल जाएगा। पैनल खोलने के बाद प्लस के साइज पर क्लिक करें जिसमें अपलॉड फाइल्स का ऑप्शन आएगा। फोटो अपलोड करने के बाद प्रॉम्प्ट नीचे लिखें। इसके बाद रन पर क्लिक करें और अब कुछ सेकंड रुके। आपकी स्क्रीन पर फोटो आ जाएगी। आप फोटो को डाउनलोड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- 'PM मोदी के सपनों में मां', कांग्रेस के AI वीडियो पर भड़की बीजेपी
स्टैच्यू वाली तस्वीर
इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी एक तस्वीर लेनी है जिसको मूर्ति के रूप में देखना चाहते हैं। उसके आपको गूगल जेमिनी के पैनल पर अपनी फोटो को अप्लोड कर दें और उसके नीचे उस इमेज के हिसाब से प्रॉम्प्ट लिखें। कुछ सेकंड में मूर्ति वाली इमेज बनकर आ जाएगी।
ऐसे लिखें प्रॉम्प्ट
White flowers are tucked behind her right ear.
She is looking slightly to her right, with a soft, serene expression. I want same face as I uploaded no alternation 100 percent same. The background is a plain, warm-toned wall, illuminated by a warm light source from the right, creating a distinct, soft-edged shadow of her profile and hair on the wall behind her. The overall mood is retro and artistic.
atmosphere where the lighting is warm with a golden tones of evoking a sunset or golden hour glow. The background is minimalist and slightly textured the expression on her face is blushing and body in front
create commercialized figurine of the character in the picture in realistic style in real environment.
क्या है खास?
आप अपनी तस्वीरों को अपने हिसाब से एडिट कर सकते हैं। आपको बस फीचर को प्रॉम्प्ट में लिखना है। इसमें आप अपने हिसाब से इफेक्ट्स डाल सकते हैं।
