logo

ट्रेंडिंग:

'PM मोदी के सपनों में मां', कांग्रेस के AI वीडियो पर भड़की बीजेपी

बिहार कांग्रेस ने 10 सितंबर को एक AI वीडियो शेयर किया था। कांग्रेस ने वीडियो में दिखाया था कि जब पीएम मोदी के सपने में उनकी मां आई तो उन्होंने क्या कहा?

bihar congress pm modi

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI/Bihar Congress)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कांग्रेस ने एक AI वीडियो शेयर किया है, जिस पर बवाल हो गया है। इस वीडियो में कांग्रेस ने पीएम मोदी को 'साहेब' बताया है। वीडियो में दिखाया गया है कि जब प्रधानमंत्री मोदी के सपने में उनकी मां आई तो उन्होंने क्या कहा। 


इस वीडियो में कांग्रेस ने एक तरह से प्रधानमंत्री मोदी पर बिहार चुनाव के लिए अपनी मां के नाम का इस्तेमाल करने का आरोप लगा दिया है।

 

यह भी पढ़ें-- म्यांमार में बनी 'वोट चोरी' वाली PDF? दावों पर कांग्रेस ने दिया जवाब

क्या है इस वीडियो में?

बिहार कांग्रेस ने यह AI वीडियो 10 सितंबर को X पर पोस्ट किया था। इसे शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा, 'साहेब के सपनों में आई मां। देखिए रोचक संवाद।'


AI से बनाए गए इस वीडियो में पीएम मोदी को दिखाया गया है। वह सोने जा रहे हैं और फिर उनके सपने में उनकी मां आती है। 

 


वीडियो में AI से उनकी मां को बनाया गया है जो सपने में आकर कहती हैं, 'पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी के की लंबी लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैरे धोने का रील बनाया। अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो। मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे है। फिर से बिहार में नौटंकी करने की कोशिश कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।'

 

यह भी पढ़ें-- तेजस्वी को CM फेस बनाने को तैयार नहीं कांग्रेस, सीटों पर भी फंसा पेच

बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा

कांग्रेस के इस AI वीडियो पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बिहार बीजेपी ने कांग्रेस के इस वीडियो पर कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी की स्वर्गवासी मां का बार-बार अपमान करने की कसम खा ली है।

 


बीजेपी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए X पर लिखा, 'कुछ नहीं मिला तो नकली वीडियो के माध्यम से पीएम मोदी की माता जी के नकली वीडियो में उनके मुंह से वह शब्द बोलते दिखा रही है, जो उनका सरासर अपमान है। वह इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अहंकारी और अराजक राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस की फ्रॉड गैंग ऐसे फर्जी वीडियो बना रहे हैं।'

 

यह भी पढ़ें-- बिहार का SIR मॉडल पूरे देश में होगा लागू, चुनाव आयोग का प्लान क्या है?

जब पीएम की मां को दी गई थी गाली

27 अगस्त को बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का मंच लगा था। इस दौरान यहां मौजूद एक शख्स ने पीएम मोदी को गाली दी थी। उनकी मां को गाली दी गई थी। जब गाली दी गई थी, उसके कुछ देर पहले ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और तेजस्वी यादव यहां से निकले थे। गाली देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।


इसके कुछ दिन बाद पीएम मोदी ने कहा था कि ये गालियां सिर्फ उनकी मां का अपमान नहीं है, बल्कि देश की मां-बहन और बेटियों का अपमान है। 

 


पीएम मोदी ने कहा था, 'बिहार में कुछ दिनों पहले जो हुआ, उसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। बिहार में RJD-कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है, यह देश की मां-बहन-बेटी का अपमान है।'


उन्होंने आगे कहा था, 'आप सब जानते हैं कि अब मेरी मां का शरीर तो इस दुनिया में नहीं है। कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके, वह हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी उस मां को जिसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, जिसका शरीर भी अब नहीं है। मेरी उस मां को RJD-कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई। यह बहुत ही दुख, कष्ट और पीड़ा देने वाला है। उस मां का क्या गुनाह है कि उसे भद्दी गालियां सुना दी गईं।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap