कुछ ही घंटों में 2025 खत्म हो जाएगा और एक नए साल की शुरुआत हो जाएगा। हर किसी को नए साल का इंतजार है। नए साल पर डिनर पार्टी, डांस पार्टी के साथ-साथ बधाई देने के लिए कई लोग ग्रिटिंग कार्ड भी बनाते हैं। आज के डिजिटल युग में हैंड-मेड-ग्रिटिंग कार्ड का क्रेज कम हो गया है और लोग ऑनालइन ग्रिटिंग कार्ड बनाकर भेज देते हैं। इससे आप अपने खास लोगों को नए साल पर अच्छा फील करवा सकते हैं। अगर आप भी हैप्पी न्यू ईयर ग्रिटिंग कार्ड भेजना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई ग्राफिक डिजाइनिंग स्किल्स नहीं चाहिए। इसके लिए आप इस साल के सबसे मशहूर Google Gemini फोटो फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Gemini एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल है, जिसकी मदद से यूजर टेक्स्ट और इमेज जनरेट कर सकते हैं। Google Gemini का नैनो बनाना फीचक आपको शानदार फोटो बनाकर दे सकता है। Gemini आपके दिए गए Prompt को समझता है और उसी के अनुसार डिजाइन, फोटो और टेक्स्ट तैयार करता है। मतलब आप जैसा चाहें वैसा ग्रिटिंग कार्ड डिजाइन कर सकते हैं और उस पर जो चाहे लिख सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक बढ़िया सा प्रॉम्प्ट लिखना होगा और उसे Google Gemini पर डालना होगा। कुछ ही सेकंड्स में आपका ग्रिटिंग कार्ड आपके सामने होगा।
यह भी पढ़ें- Year Ender: बॉलीवुड के बड़े सितारों में किसकी सबसे ज्यादा फिल्में 2025 में आईं?
Google Gemini से ग्रिटिंग कैसे बनाएं?
अगर आप Google Gemini से न्यू ईयर ग्रिटिंग कार्ड बनाना चाहते हैं, तो आपको बस एक बढ़िया प्रॉम्प्ट लिखना है। इसके बाद कुछ स्टेप्स फॉलो करने हैं और आपकी इमेज आपके सामने होगी।
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में Google Gemini ऐप या वेबसाइट खोलें और Google अकाउंट से लॉगिन करें।
- अब सामने दिख रहे बॉक्स में आपको अपने ग्रिटिंग कार्ड का प्रॉम्प्ट लिखना होगा।
- प्रॉम्प्ट डालते ही Gemini कुछ सेकंड में आपके मनचाहे ग्रिटिंग कार्ड की इमेज बना देगा।
- अगर कार्ड पसंद आ जाए, तो आप उसे डाउनलोड कर लें।
- अगर कुछ गलत लगे तो आप अपनी पसंद से प्रॉम्प्ट को बदलकर फिर से फोटो बनवा सकते हैं।
प्रॉम्प्ट-1

- Create a Happy New Year greeting card.
Fireworks background with modern design.
Add text: "Happy New Year 2026".
High quality, clean and attractive style.
यह भी पढ़ें-- भारत से पहले 29 देश कैसे मना लेंगे नए साल का जश्न? जानिए इसके पीछे की वजह
प्रॉम्प्ट-2

- Create a beautiful New Year greeting card.
Use fireworks, night sky and golden colors.
Write text in Hindi: " नववर्ष 2026 की हार्दिक शुभकामनाएं".
Make it festive, elegant and high quality.
बेस्ट फ्रेंड के लिए प्रॉम्प्ट

- Create a beautiful New Year greeting card for my best friend.
Use a fireworks night sky with warm golden and blue lights.
Show two best friends celebrating, laughing together in a joyful mood.
Add text:
"Happy New Year 2026, my best friend!
Thank you for all the memories, laughs, and support.
Cheers to another amazing year together."
Emotional, friendly and positive vibe.
High quality, HD, clean and modern greeting card design.

- Create a beautiful New Year greeting card for my best friend.
Use a fireworks night sky with warm golden and blue lights.
Show two best friends celebrating, laughing together in a joyful mood.
Add text:
"Happy New Year 2026, my best friend!
Thank you for all the memories, laughs, and support.
Cheers to another amazing year together."
Emotional, friendly and positive vibe.
High quality, HD, clean and modern greeting card design.
