भारत ने रविवार (30 नवंबर) को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका को हरा दिया। यह मैच झारखंड की राजधानी रांची में खेला गया। इस मैच में विराट कोहली ने 135 रन तो रोहित शर्मा ने 57 रन की पारी खेली। इस मैच में रांची स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा था। मैच के दौरान कैमरा एक लड़की पर गया और उनके रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। लोगों को मैच के दौरान उस लड़की के रिएक्शन बहुत पसंद आ रहे हैं। लोग अब इस लड़की को वायरल गर्ल और मिस्ट्री गर्ल कह रहे हैं। यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया स्टार रिया वर्मा है। वह अक्सर अपनी वीडियो को लेकर चर्चा में रहती हैं और उनकी अच्छा-खासा फैन बेस है।
मैच के दौरान जब कैमरा रिया वर्मा की ओर मुड़ा तो वह खुश दिखाई दे रही थी। मैच के दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिया वर्मा पहले तो अपने बाल ठीक कर रही हैं और कुछ समय बाद अपने दोनों गालों पर हाथ रखकर खुशी जाहिर करती हैं। उनका यह रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर उनके फैंस 'बच्चू' लिख कर वीडियो डाल रहे हैं। बता दें कि रिया वर्मा को उनके फैंस बच्चू के नाम से भी जानते हैं।
यह भी पढ़ें-- विराट कोहली के शतक से टीम इंडिया ने जीता रांची वनडे, खूब लड़ा साउथ अफ्रीका
वायरल गर्ल रिया वर्मा
रिया वर्मा की यह पहली वीडियो नहीं है जो वायरल गई हो। वह सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट अपलोड करती हैं। उनका जबरदस्त लुक और खूबसूरत अंदाज उनकी वीडियो के वायरल होने का कारण बनता है। रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो अक्सर ट्रेंडिंग में रहते हैं। सोशल मीडिया पर वह सिंगिंग और डांस की वीडियो अपलोड करती हैं। इसके साथ ही वह यूट्यूब पर वीडियो भी बनाती हैं। यूट्यूब पर उनके तीन लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर करीब 25 लाख लोगों ने उन्हें फॉलो किया है।

विराट कोहली के शतक पर किया रिएक्ट
वायरल गर्ल रिया वर्मा ने जो रिएक्शन दिया है वह उनके पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली के शतक पर दिया था। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में भी इस वायरल वीडियो को शेयर किया है, जिसमें विराट कोहली के शतक पर वह खुशी से अपने गाल पर दोनों हाथ रख लेती हैं। वह विराट कोहली की फैन हैं और आईपीएल के दौरान भी RCB VS CSK का मैच देखने गई थीं। उन्होंने इस मैच का एक वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है।
यह भी पढ़ें: धोनी के घर में किंग की बादशाहत, जड़ दिया 52वां वनडे शतक
रिया वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी अपलोड किया है। यह वीडियो रांची मैच से पहले अपलोड किया गया है। इस वीडियो में रिया वर्मा ने लिखा कि आप इतने खुश क्यों हैं? इस पर वह कहती हैं कि 'किंग इज बैक'। इसके साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट के कई वीडियो अपलोड की हैं।
'बेस्ट डे ऑफ माई लाइफ'
इस मैच के बाद रिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैच की एक वीडियो शेयर कर लिखा कि यह उनके जीवन का सबसे अच्छा दिन है। उन्होंने मैच के दौरान की अपनी वायरल वीडियो को भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया और लिखा, 'अगर आपने मुझे टीवी पर देख लिया है तो मुझे जरूर टैग करें।' उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर हमारी बच्चू, बच्चू, क्यूट बच्चू लिखकर वीडियो शेयर किए।
