वृंदावन के प्रेमानंद जी से मिलने कई बड़े और चर्चित लोग अक्सर आते रहते हैं। उनसे जुड़ी मुलाकातों के वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन जाते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इंटरनेट पर 'कृष का गाना सुनेगा' से मशहूर हुआ लड़का पिंटू कुमार, प्रेमानंद जी महाराज से मिलने पहुंचा। हालांकि, जब इस दावे की गहराई से जांच की गई तो पता चला कि यह वीडियो पूरी तरह फर्जी है और तकनीक की मदद से तैयार किया गया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि पिंटू भावुक होकर महाराज जी के सामने बैठा है और प्रेमानंद जी उसे उपदेश दे रहे हैं। इस वीडियो को बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। असल में, कुछ समय पहले बॉलीवुड के सिंगर कुमार सानू वृंदावन आए थे और उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन किए थे। उस मुलाकात का असली वीडियो महाराज जी के आधिकारिक हैंडल से जारी किया गया था, जिसमें कुमार सानू बातचीत करते नजर आते हैं। बाद में इसी वीडियो को एडिट करके कुमार सानू के साथ वायरल लड़के पिंटू कुमार को जोड़ कर वीडियो में दिखाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में इतना तेज बजा DJ, टूटकर गिरने लगीं दीवारें
क्या है सच्चाई?
वायरल हो रहा यह वीडियो दरअसल कुमार सानू और प्रेमानंद की मुलाकात का है। कुमार सानू आध्यात्मिक मार्गदर्शन लेने प्रेमानंद के पास पहुंचे थे। बाद में इसी वीडियो को एडिट कर उसमें पिंटू को भी कुमार सानू के साथ खड़ा दिखा दिया गया, जिससे ऐसा लग रहा कि वह भी वहां मौजूद है और प्रेमानंद उससे बातचीत कर रहे हैं।
जब इस वीडियो की सच्चाई की जांच की गई तो सामने आया कि यह एआई तकनीक से तैयार किया गया एडिटेड वीडियो है, जिसे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल किया जा रहा है। प्रेमानंद के ऑफिसियल वेबसाइट या उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसी किसी मुलाकात की कोई पुष्टि नहीं मिलती है। आमतौर पर महाराज जी से मिलने वाली हस्तियों के वीडियो केवल प्रामाणिक और आधिकारिक स्रोतों से ही शेयर किए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: पेंगुइन का डेथ मार्च देख भावुक लोग किस बला के शिकार? कहानी एंथ्रोपोमोर्फिज्म की
इस तरह के एडिटेड वीडियो अक्सर व्यूज और लाइक्स हासिल करने की वजह से बनाए जाते हैं, जिसमें दो अलग-अलग वायरल चीजों को जोड़कर दिखाया जाता है। स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि पिंटू कुमार का प्रेमानंद से मिलने का दावा गलत है।
