कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक युवक ने चार रातों तक रैपिडो कैप्टन के रूप में काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है। उसका कहना है कि यह शॉर्ट-टर्म कमाई के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। रात में ज्यादा इंसेंटिव मिलने के कारण यह काम थोड़ा फायदे का सौदा बन जाता है। युवक ने अपने रेडिट पोस्ट में बताया कि करीब 17 घंटे काम करके उसने 1820 रुपये कमाए लेकिन उसके मुताबिक यह फुल-टाइम नौकरी के लिए सही नहीं है।
उसने यह भी साफ किया कि उसकी इतनी कमाई रात के समय, यानी रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक काम करने से हो पाया। देर रात काम करने का फैसला उसने रैपिडो की ओर से मिलने वाले 20 प्रतिशत नाइट फेयर इंसेंटिव की वजह से लिया।
यह भी पढ़ें- कैब में घूमी, पैसे लिए, पेमेंट की बारी आई तो बोली, 'छेड़खानी का केस लगा दूंगी'
लड़के का पोस्ट
लड़के ने लिखा, 'रैपिडो ने मेरी राइड से कोई कमीशन नहीं काटा। हालांकि मैं पूरी तरह पक्का नहीं हूं लेकिन मुझे लगता है कि यह शायद पिछले बैन या फिर 31 दिसंबर को गिग और डिलीवरी वर्कर्स की देशव्यापी हड़ताल की वजह से हुआ हो सकता है।'

आगे उसने लिखा, 'कमाई हर दिन अलग-अलग रही। पहले दिन उसने करीब 5 घंटे काम करके 630 रुपये कमाए, जिसमें शाम और देर रात की कमाई शामिल थी। दूसरे दिन भी लगभग उतने ही समय में 750 रुपये मिले। तीसरे और चौथे दिन उसने 3 से 4 घंटे की छोटी नाइट शिफ्ट की और दोनों दिन 420-420 रुपये कमाए। इस तरह चार दिनों में कुल कमाई 2220 रुपये रही। अगर इसमें से पेट्रोल पर हुए लगभग 400 रुपये के खर्च को घटा दिया जाए तो करीब 17 घंटे की राइड में उसकी नेट कमाई 1820 रुपये रही।'
यह भी पढ़ें- 10 बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा, पिता को बधाई नहीं ट्रोलिंग मिली, ऐसा क्यों हुआ?
उसने अनुभव से बताया कि इस तरह से की गई कमाई साइड हसल यानी इमरजेंसी परिस्थिति के लिए अच्छा हो सकता है लेकिन पूर्णकालिक आय के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है। आखिर में उसने यह भी कहा कि अतिरिक्त इंसेटिव के कारण रात की राइड में कमाई भी ज्यादा होती है और रात 10 बजे के बाद डिमांड भी स्थिर रहती है। रात में ट्रैफिक भी कम रहता है जिस कारण ट्रिप भी जल्दी पूरी हो जाती है। कमीशन कटौती न होने के कारण कमाई ठीक-ठाक लगी।

एक यूजर ने क्या कहा?
पोस्ट के बाद लोगों ने कमेंट्स भी किए जिसमें यूजर ने बताया, 'उनका रूममेट दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक IT की नौकरी करता है। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रैपिडो के लिए राइड करता है, जिसका टारगेट हर रात 1,000 रुपये कमाना होता है। कभी-कभी वह यह टारगेट पूरा नहीं कर पाता लेकिन ज्यादातर समय वह इसे हासिल कर लेता है।' उसने बताया कि रूममेट अपनी ऑफिस की नौकरी से महीने में 24,000 रुपये कमाता है और अक्सर रेगुलर नौकरी से ज्यादा गिग वर्क से कमा लेता है।
