logo

ट्रेंडिंग:

कैब में घूमी, पैसे लिए, पेमेंट की बारी आई तो बोली, 'छेड़खानी का केस लगा दूंगी'

पहले भी कई बार लोगों से ठगी करने की कोशिश कर चुकी ज्योति दलाल ने इस बार एक कैब ड्राइवर के पैसे नहीं दिए और छेड़खानी के केस में फंसाने की धमकी दे दी।

ai generated image of indian woman

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: Sora AI

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा के गुरुग्राम शहर की एक महिला ज्योति दलाल एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। पहले भी कई बार पैसे देने के नाम पर झगड़ा करने की आरोपी रही ज्योति दलाल ने इस बार एक कैब ड्राइवर को चूना लगाने की कोशिश की। पुलिस ने बताया है कि इस महिला ने एक कैब बुक, कई घंटे कैब में घूमी, कैब ड्राइवर से पैसे लिए और उसी के पैसों से खाने-पीने की चीजें भी खरीदी। पैसे देने की बारी आई तो उसने ड्राइवर को छेड़खानी के केस में फंसाने की धमकी दे डाली। जब ड्राइवर ने पुलिस से शिकायत की तो पता चला कि यह महिला पहले भी इसी तरह से लोगों को ठग चुकी है।

 

पुलिस ने बताया कि कैब ड्राइवर जियाउद्दीन ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। जियाउद्दीन की शिकायत में कहा गया है कि ज्योति दलाल ने मंगलवार सुबह 8 बजे कैब बुक की और पहले सेक्टर 31, फिर बस स्टैंड और उसके बाद साइबर सिटी चलने को कहा। नूंह जिले के धाना गांव के रहने वाले जियाउद्दीन ने बताया, 'महिला ने मुझसे कुछ पैसे मांगे तो मैंने उसे 700 रुपये दिए। वह अलग-अलग जगहों पर खाती-पीती रही और सारे पेमैंट मैंने ही किए। दोपहर में जब मैंने उससे किराया देने और ट्रिप खत्म करने को कहा तो वह गुस्सा हो गई।'

 

यह भी पढ़ें- 10 बेटियों के बाद पैदा हुआ बेटा, पिता को बधाई नहीं ट्रोलिंग मिली, ऐसा क्यों हुआ?

 

खुद ही थाने जाकर किया हंगामा

 

कैब ड्राइवर का आरोप है कि ज्योति दलाल ने उन्हें चोरी या छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी और सेक्टर 29 में स्थित थाने जाकर हंगामा किया। ज्योति दलाल के जाने के बाद जियाउद्दीन ने पुलिस को पूरी बात बताई, जिसके बाद पुलिस को पता चला कि उसने पहले भी एक कैब ड्राइवर और एक सैलून को ठगा था। पुलिस के मुताबिक, ज्योति दलाल ने एक सैलून से 20,000 रुपये की ठगी की थी और एक कैब ड्राइवर को 2,000 रुपये देने से भी इनकार कर दिया था।

 

यह भी पढ़ें: हुक्का, शर्टलेस डांस, हाथ में शराब की बोतलें, हिमाचल के वायरल वीडियो पर हंगामा

 

 

फरवरी 2024 में किराए को लेकर एक कैब ड्राइवर से बहस करते हुए दलाल का वीडियो भी वायरल हुआ था। मौजूदा मामले में सेक्टर 29 थाने के एसएचओ रवि कुमार ने कहा, 'हमने ज्योति दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी और बीएनएस की अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की जांच जारी है और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।'


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap