कड़ाके की इस ठंड में लोग बर्फ का आनंद लेने पहाड़ों पर जा रहे हैं। हिमाचल, उत्तराखंड और कश्मीर में बड़ी संख्या में टूरिस्ट नया साल मनाने पहुंचे थे। टूरिस्ट आने से पहाड़ों पर बसे लोगों को रोजगार तो मिलता है लेकिन कुछ शरारती लोग टूरिस्ट जगहों पर जाकर वहां का माहौल खराब करते हैं। ऐसा ही एस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक शर्ट उतार कर डांस कर रहे हैं और उनके हाथों में दारू की बोतलें भी हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में स्थित लेह मनाली हाइवे पर स्थित गांव कोकसार का बताया जा रहा है। यह गांव मशहूर अटल टनल के पास है और सर्दियों में पूरा इलाका बर्फ से ढका रहता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लिखा गया है, 'कोकसार से लाइव बर्फबारी।'
यह भी पढ़ें-- 10 मिनट डिलीवरी वाली कंपनी बढ़ती उम्र को करेगी धीमा? CEO ने खुद पहनी खास 'चिप'
युवकों ने मचाया हुड़दंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक बर्फबारी के बीच डांस कर रहे हैं। सड़क पर गाड़ी खड़ी है और उसमें ऊंची आवाज में गाने चले हुए हैं। इन गानों पर 8-10 युवा डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ज्यादातर युवाओं ने शर्ट नहीं पहना है और एक युवक के हाथ में हुक्का भी दिखाई दे रहा है। युवक हुक्का हाथ में लेकर उसे हवा में लहरा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा एक अन्य युवक हाथ में दारू की बोतल लेकर डांस कर रहा है।
वीडियो से डरे टूरिस्ट
इस वीडियो के वायरल होने के बाद इन टूरिस्ट प्लेस पर जाने वाले लोगों के मनों में डर बैठ गया है। कुछ लोग सोशल मीडिया पर इस तरह के लोगों के कारण अन्य लोगों को होने वाली परेशानी के बारे में लिख रहे हैं। हुक्का, शर्टलेस डांस, हाथ में शराब की बोतलें देखकर कुछ लोग अन्य टूरिस्टों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के लोग हुड़दंग करते हैं, जिस कारण अन्य लोग इन जगहों पर जाने से परहेज करते हैं।
यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंड कर रहा है #5DayBankingNow? शनिवार को छुट्टी की मांग
क्या बोले लोग?
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोग यही कह रहे हैं कि ऐसे ही लोग माहौल खराब करते हैं। एक एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'यह एक बड़ा कारण है कि विदेशी टूरिस्ट अब भारत में मशहूर जगहों के बजाय शांत जगहों पर जाना पसंद करते हैं। इस तरह के लोगों के व्यवहार के कारण स्थानीय लोगों का व्यवहार भी बदल गया है। वे इस तरह के लोगों से परेशान हैं, जिस कारण अब उनके व्यवहार में भी बदलाव देखा जा सकता है।'

इस वीडियो पर कुछ लोग अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने चिंता जाहिर की कि सिर्फ विदेशी टूरिस्ट ही नहीं बल्कि परिवार के साथ घूमने जाने वाले लोग भी अब इन जगहों पर नहीं जाना चाहते। उसने लिखा,'परिवार के साथ इन जगहों पर जाने में भी अब डर लगता है। दारू पीकर लोग परेशान करते हैं। इन जगहों पर दारू बेचने पर प्रतिबंध लगना चाहिए।' ज्यादातर लोग पुलिस से इन युवकों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं ताकि अन्य लोग इस तरह की हरकतें ना करें।