सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विकास नाम के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम के दौरान अपनी जान दे दी। विकास दिल्ली के निहाल बिहार इलाके में रहता था। इसी वीडियो में विकास ने अपनी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक बोझ डालने का आरोप लगाया है। विकास ने वीडियो में दावा किया है कि उसकी पत्नी का शकीब नाम के शख्स के साथ अवैध संबंध है। विकास का आरोप है कि उसकी पत्नी अपने बेटे को लेकर अपनी मां के घर चली गई थी। 

 

विकास ने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम के दौरान अपने पत्नी के कथित प्रेमी शकीब पर आरोप लगाया है। उसने कहा कि शकीब ने उसे साइबर अपराध के झूठे मामले में फसाया था। विकास ने वीडियो में कहा कि वह चाहता है उसके बेटे की देख-रेख उसके परिवार के लोग करें और उसका बच्चा उसके मां-बाप के पास रहे।

 

यह भी पढ़ें: शॉपिंग स्टोर में दिनभर घूमी और चुराया लाखों का सामान! वायरल हुआ वीडियो

पत्नी की वजह से दे दी जान

विकास ने वीडियो में कहा, 'मैं विकास हूं। मेरी पत्नी का नाम पूजा है और हमारा चार साल का एक छोटा बच्चा है। वह मुझे छोड़कर अपनी मां के घर रह रही है। हमारी शादी को पांच साल हो गए। पहले सब ठीक था लेकिन अचानक सब बिगड़ गया।' विकास ने कहा कि वह किसी पर दोष नहीं लगा रहा। उसने कहा, 'मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं और उसके बिना नहीं जी सकता।'

 

यह भी पढ़ें: कौन हैं 'गुल्लक' के अन्नू मिश्रा, जो बने YRF की सीरीज के लीड

पत्नी पर धोखे का आरोप

विकास ने शकीब नाम के शख्स का जिक्र किया और कहा कि उसकी पत्नी उससे झूठ बोलकर शकीब के साथ बाहर जाती थी। उसने कहा, 'शकीब नाम का एक लड़का है, जिसे मैंने अपने घर में भरोसे के साथ बुलाया था। पूजा मुझसे झूठ बोलती थी कि वह रैपिडो से जा रही है लेकिन वह उसके साथ जाती थी। मैं अब और नहीं जीना चाहता।'

 

विकास ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा मेरे माता-पिता के पास रहे, क्योंकि आज वे अपने बेटे को खो रहे हैं। मैं अपने बच्चे को उसकी मां के पास नहीं छोड़ सकता, क्योंकि वह खुद किसी पर निर्भर है। मैंने बहुत कोशिश की, हां, कभी-कभी मैंने शराब पी और गलत शब्दों का इस्तेमाल किया लेकिन मैं अब और नहीं जी सकता।'

अतुल सुभाष से मिलता-जुलता केस

सोशल मीडिया पर लोग इस मामले को अतुल सुभाष के मामले से मिलता-जुलता बता रहे हैं। अतुल सुभाष का मामला भी कुछ इसी तरह का था, उसने भी अपनी पत्नी और उसके परिवार वालों से तंग आकर सोशल मीडिया पर आकर अपनी जान दे दी थी। अतुल सुभाष की उम्र लगभग 34 साल थी। 9 दिसंबर 2024 को अतुल ने अपनी पत्नी और उसके परिवार के लोगों से परेशान होकर और आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली थी।