राजस्थान के माउंट आबू से एक मामला सामने आया है। जहां एक आदमी चोरी से महिला के पैरों की फोटो खींच लेता है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ लगे कैप्शन के अनुसार, यह वीडियो राजस्थान में स्थित देलवाड़ा मंदिर का है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे महिला के पूछने पर पहले उस आदमी ने साफ इनकार कर दिया कि मैने कोई फोटो नहीं ली है। जब महिला ने जोर डाला तो उसने अपनी गैलरी खोलकर फोटो दिखा दीं। 

 

पूरी घटना का वीडियो अनुराग नाम के एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया था। अनुराग ने यह वीडियो उस समय रिकॉर्ड किया था, जब आदमी उस महिला से बहस कर रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से लोगों ने उस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने तो उस आदमी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 

 

यह भी पढ़ेंः 'बेस्ट ऑफ लक, अब तू जेल जा', पत्नी ने पोस्ट किया और पति ने दे दी जान

 

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया यूजर अनुराग ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में घटना को पूरी तरह से विस्तार में समझाया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरी दोस्त राजस्थान के माउंट आबू में देलवाड़ा जैन मंदिर के बाहर शांति से बैठी थी, वहां वह अपने माता-पिता का इंतजार कर रही थी। तभी वहां बैठा एक आदमी मेरी दोस्त को अजीब तरीके से घूर रहा था। बाद में वह आदमी चोरी से मेरी दोस्त के पैरो की फोटों खींच लेता है। जब मेरी दोस्त ने पूछा कि तुमने मेरी फोटो खींची है, तो पहले उस आदमी ने साफ इनकार कर दिया बाद में जब उसने दोबारा पूछा तो उसने गैलरी खोलकर फोट डिलीट कर दी।' अनुराग ने आगे लिखा, 'इतना सब कुछ वहां हो रहा था लेकिन वहां बैठे किसी ने भी उसकी मदद करने की कोशिश नही की। यह सब एक सार्वजनिक और धार्मिक स्थान पर दिन के उजाले में हुआ हो रहा था। फिर भी किसी ने उस लड़की का सम्मान बचाने और सुरक्षा करने की कोशिश नहीं की।'

 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली: निजी स्कूलों में फीस कम कराना मुश्किल? कानूनी दांव-पेच समझिए

वीडियो वायरल होने पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने पर लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। किसी ने पुलिस से तुरंत कार्रवाई करने की अपील की तो किसी ने मजाक में लेकर उड़ा दिया। कई यूजर्स ने अधिकारियों के सोशल मीडिया अकाउंट को टैग करके कार्रवाई करने की मांग की। एक आदमी ने लिखा, 'मैं पुलिस से उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।' दूसरे ने कहा, 'यह किसी का पति है, किसी का भाई है, शायद किसी का पिता है। यह बहुत घिनौना है, इतना बूढ़ा होकर भी महिलाओं को इस तरह देखता है।'