logo

ट्रेंडिंग:

'बेस्ट ऑफ लक, अब तू जेल जा', पत्नी ने पोस्ट किया और पति ने दे दी जान

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक महिला अपने पति को रोज प्रताड़ित करती और जेल भिजवाने की धमकी देती रहती थी। पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर पति ने बुधवार को आत्महत्या कर ली।

representational Picture

सांकेतिक तस्वीर; Photo Credit: FreePik

उत्तर प्रदेश के बरेली में पत्नी की हरकतों से परेशान होकर एक शख्स ने आत्महत्या कर ली। आरोप है कि पत्नी ने मृतक शख्स के परिवार के ऊपर थाने में झूठे आरोप लगाए थे। मृतक के परिवार ने आरोपी महिला समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवक के जान देने से कुछ देर पहले ही उसकी पत्नी ने स्टेटस लगाया था और लिखा था कि उसने अपने पति के खिलाफ केस कर दिया है और वह 10:30 बजे तक जेल में होगा। मृतक के परिजन ने आरोप लगाए हैं कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी उसे पीटा था और इन घटनाओं से परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी।

 

मृतक के परिवार के लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक, अपने ससुराल के लोगों की तरफ से किए गए उत्पीड़न, पत्नी की धमकी भरी बातों और उसकी हरकतों से पूरी तरह टूट चुका था। रिपोर्ट के मुताबिक, पत्नी ने एकबार पति को कथित तौर पर झूठे आरोप में जेल भिजवाया था। 24 वर्षीय राज आर्य बरेली में स्थित आकांक्षा एन्क्लेव में पत्नी और अपने परिवार के साथ रहते थे।

 

सिमरन के स्टेटस में धमकी

 

राज के सुसाइड करने से पहले, सिमरन ने अपने स्टेटस पर राज की तस्वीर लगाकर कैप्शन में लिखा था, 'मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। वह 10:30 बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक, अब तू जा जेल।' इसके कुछ ही देर बाद सिमरन ने महिला थाने में पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। उसके बाद सिमरन ने अपने भाई से दबाव बनवाकर राज और उसके परिवार के लोगों को थाने में बुलवाया लिया। परिवार के लोगों ने बताया कि मंगलवार की शाम पुलिस ने राज को बुरी तरह से पीटा और उसके पिता मनीष बाबू को भी मारा, इस घटना से हताश होकर राज ने अगले दिन बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

 

यह भी पढ़ें: 16 साल, 4 महीने और 15 दिन, तहव्वुर राणा के भारत आने की पूरी कहानी

परिवार ने लगाया ससुराल के लोगों पर आरोप

सुरेश के मुताबिक, राज की शादी साल 2022 में अप्रैल के महीने में शाहजहांपुर की रहने वाली सिमरन से हुई थी। सिमरन का भाई सागर पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल था। शादी के बाद सिमरन के भाई ने बरेली में ही अपना ट्रांसफर करवा लिया। जब से सिमरन के भाई का बरेली में ट्रांसफर हुआ था, तभी से आरोपी सिमरन छोटी-छोटी बातों पर जेल भेजने की धमकी देती रहती थी और अपने भाई को राज के घर पर बुला लेती थी।

 

मृतक राज आर्य के पिता मनीष बाबू ने बताया कि उनकी बहू सिमरन का भाई सागर पुलिस कॉन्स्टेबल है और उसी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर राज आर्य, उसकी मां और पिता को थाने बुलवाया। मनीष बाबू ने कहा कि उसके बाद थाने में पुलिस ने उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई की, खुद उनका गिरेबान पकड़कर उन्हें भी बेरहमी से पिटा गया और अपमानित किया गया। हालांकि, राज के परिवार ने सिमरन के साथ उसके भाई सागर, सिमरन के माता-पिता और बहन-बहनोई के नाम पूरे मामले में केस दर्ज करवाया है। 

 

यह भी पढ़ें: बचपन के दोस्त डेविड हेडली की गवाही से कैसे फंसा तहव्वुर राणा?

क्या है पूरा मामला?

राज आर्य ने सिमरन से लव मैरिज की थी। उस समय दोनों एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। कुछ समय पहले राज की नौकरी छूट गई थी। राज आर्य और सिमरन की डेढ़ महीने की एक बेटी भी है। राज आर्य के परिजन ने बताया कि कुछ समय से राज और सिमरन के बीच विवाद होने लगा था और 10 दिन पहले विवाद इतना बढ़ा कि सिमरन मायके चली गई। बुधवार सुबह सिमरन ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दो स्टेटस लगाया और पोस्ट डाली, जिसे देख राज परेशान हो गया था।

 

राज आर्य के भाई सुरेश ने बताया कि राज और उनकी पत्नी सिमरन के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। छोटी-छोटी बात पर सिमरन अपने मायके वालों को बुलाकर राज और उसके परिवार को जेल भेजने की धमकी देती रहती थी। सिमरन अपने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर राज को जेल भेजवाने के लिए धमकाती रहती थी। जिससे तंग आकर राज ने बुधवार की शाम अपनी मां से कहा कि वह हमेशा के लिए सोने जा रहा है। मां उसकी बात समझ नहीं सकीं लेकिन कुछ ही देर बाद जब उन्होंने कमरे में झांका, तो राज पंखे से लटका मिला। 

 

पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि परिजन की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों पर शख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Related Topic:#UP News#Crime News

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap