मुबंई में 26/11 आतंकी हमलों की साजिश तहव्वुर राणा ने कई लोगों के साथ मिलकर रची थी। इसका खुलासा खुद उसके बचपन के दोस्त और आंतकी हमलों के मुख्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली ने अपनी गवाही में बताया था। वर्ष 2013 में डेविड हेडली ने वीडियो कॉनफ्रेंसिंग के जरिए भारतीय अदालत में अपनी गवाही दी थी। उसने बताया था कि तहव्वुर राणा को पता था, 'मैं भारत में आतंकवादी हमलों की योजना बना रहा हूं।' हेडली ने यह भी बताया कि राणा ने जानबूझकर उसे अपनी फर्म का प्रतिनिधि बनाकर भारत भेजा ताकि वह भारतीय अधिकारियों की नजर से बच सके। दरअसल, तहव्वुर राणा अमेरिका में एक इमीग्रेशन फर्म चलाता था जिसका नाम था 'First World Immigration Services।' उसका बचपन का दोस्त डेविड उसी फर्म के जरिए फर्जी पहचान पत्र बनवाकर भारत आया था। हेडली ने भारत में कई बार आकर मुंबई की रेकी की-जैसे ताज होटल, नरीमन हाउस और रेलवे स्टेशन।
यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा के खिलाफ NIA की तरफ से केस लड़ेंगे नरेंद्र मान
सबूतों के तहत तहव्वुर पर हुआ केस
तहव्वुर के ईमेल, कॉल डिटेल्स, ट्रैवल डिटेल्स और फर्म से जुडे़ कागजात जब्त किए गए और NIA कोर्ट में पेश किया कि राणा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और लश्कर-ए-तैयबा से मिलीभगत की थी। तहव्वुर का मकसद हेडली की रेकी को वैध बनाना और प्लानिंग में बिजनेस फ्रंट के तौर पर मदद करना था। हेडली के बयान ने 26/11 हमलों में तहव्वुर की भूमिका को साफ कर दिया था। अमेरिका में प्रत्यर्पण के बाद राणा को भारत लाया जा रहा है। अब उसे दिल्ली की विशेष NIA कोर्ट में पेश किया गया है, जहां उसके खिलाफ सबूतों की पुष्टि होगी। कोर्ट राणा पर साजिश, देशद्रोह और आतंकवाद से जुड़े धाराओं में मुकदमा चला रही है।
यह भी पढ़ें: तहव्वुर राणा को भारत लाने के बाद क्या होगा? कहां रहेगा? जानें सबकुछ
बचपन की दोस्ती-तहव्वुर राणा और हेडली
तहव्वुर राणा और डेविड हेडली पाकिस्तान के मिलिट्री स्कूल में एक साथ पढ़े थे। दोनों बाद में अमेरिका में बस गए और वहीं से इस्लामिक कट्टरपंथ की ओर झुकाव बढ़ा। राणा ने शिकागों में एक इमीग्रेशन सर्विस कंपनी खोली। हेडली ने इसी कंपनी का इस्तेमाल करते हुए फर्जी पहचान पत्र बनवाए और कई भारत आकर मुंबई की रेकी की। वर्ष 2009 में अमेरिकी एजेंसियों ने डेविड हेडली को पाकिस्तान में आतंकी साजिशों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। हेडली ने कबूला कि उसने लश्कर ए तैयबा और ISI के कहने पर मुंबई हमलों की रेकी की थी। अमेरिकी कोर्ट में हेडली ने बताया कि इस प्लानिंग की पूरी जानकारी तहव्वुर राणा को थी। अमेरिका में सजा काटने के बाद भारत ने राणा के प्रत्यपर्ण की मांग की।
यह भी पढ़ें: 'मस्जिद-मदरसों में लगता है पैसा', रामदेव ने किया 'शरबत जिहाद' का जिक्र
ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड होंगे अहम सबूत
समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, 26/11 मुंबई आतंकी हमलों से संबंधित ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड हाल ही में पटियाला हाउस कोर्ट को प्राप्त हुए हैं। ये ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड एनआईए मामले में अहम सबूत का हिस्सा होने की संभावना है, जिसमें तहव्वुर हुसैन राणा और डेविड कोलमैन हेडली को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि जनवरी में, दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुंबई हमलों से संबंधित अपने ट्रायल कोर्ट के रिकॉर्ड वापस मंगाए थे।