हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद और देश के बड़े उद्योगपति नवीन जिंदल की इकलौती बेटी यशस्विनी जिंदल की 5 दिसंबर को शादी थी। शादी के बाद एक फैमिली फंक्शन में नवीन जिंदल अपनी सहयोगी महिला सांसदों के साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल वीडियो में उद्योगपति नवीन जिंदल बीजेपी सांसद कंगना रनौत, तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा और एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले के साथ मशहूर बॉलीवुड फिल्म ओम शांति ओम के गाने 'दिवानगी-दिवानगी' गाने पर थिरक रहे हैं। नवीन जिंदल भी महिला सांसदों के साथ में अपने फैमिली फंक्शन में नीचते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले इस गाने पर सभी सांसदों ने एक साथ मिलकर रिहर्सल की थी, जिसकी वीडियो कंरना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था।
यह भी पढ़ें: 'टिकट, रिफंड, रेलवे..' इंडिगो संकट का सरकार ने क्या हल निकाला है?
कंगना ने क्या लिखा?
सांसद कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'साथी सांसदों के साथ फिल्मी पल, हा हा हा..। नवीन जिंदल जी की बेटी की शादी में संगीत के लिए रिहर्सल कर रही हूं।'
एक दूसरे की राजनीतिक प्रतिद्वंदी
अब सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो वायरल हो गया है। दरअसल, लोग इस वीडियो को लेकर चर्चा कर रहे हैं कि कंगना रनौत और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एक दूसरे की राजनीतिक प्रतिद्वंदी हैं। दोनों एक दूसरे के ऊपर कई बार सियासी हमले कर चुकी हैं, बावजदू इसके दोनों महिला सांसद एक साथ मिलकर डांस कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: 'महबूबा, महबूबा' पर डांस, थिरकते लोग, फिर अचानक लगी आग, गोवा हादसे की पूरी कहानी
बता दें कि नवीन जिंदल की बेटी यशस्विनी की शादी 5 दिसंबर को हुई थी। तीनों सांसदों ने जिस संगीत समारोह में के लिए रिहर्सल की थी, वह 4 दिसंबर को की गई थी। यशस्विनी जिंदल की शादी शाश्वत सोमानी के साथ हुई है। शाश्वत सोमानी देश के जाने-माने उद्योगपति संदीप सोमानी के बेटे हैं।
