logo

ट्रेंडिंग:

'महबूबा, महबूबा' पर डांस, थिरकते लोग, फिर अचानक लगी आग, गोवा हादसे की पूरी कहानी

गोवा के जिस क्लब में आग लगी थी, वहां सैकड़ों लोग जमा थे। नाइट क्लब पूरी तरह से भरा हुआ था। डांस फ्लोर पर 100 से ज्यादा लोग नाच रहे थे, तभी हादसा हो गया।

GOA

गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन' में परफॉर्मेंस के दौरान लगी आग। (Photo Credit: Social Media)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गोवा नाइट क्लब हादसे में कम से कम 25 लोग जलकर राख हो गए हैं। नाइट क्लब 'बर्च बाय रोमियो लेन' में हादसा तब हुआ, जब लोग एक सिंगर की परफॉर्मेंस पर थिरक रहे थे। बैकग्राउंड में 'महबूबा' सॉन्ग बज रहा था, तभी आग की लपटें पर्दे पर नजर आने लगीं। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग तेजी से फैल गई। डांसर आग लगने के बाद भी डांस करती रही, तभी पता चला कि तेज रफ्तार से हर तरफ धुआं उठ रहा है। 

'बर्च बाय रोमियो लेन' नाइट क्लब साल 2024 में खुला था। यहां परफॉर्मेंस देखने सैकड़ों लोग उमड़े थे। अचानक पर्दे में आग लगी और देखते ही देखते पूरा क्लब इसकी जद में आ गया। कुछ लोग वहां से भागने में कामयाब रहे, कुछ लोग आग में घुटकर मर गए। कुछ झुलसे हुए लोगों का इलाज आसपास के अस्पतालों में चल रहा है। आग गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात लगी है।

यह भी पढ़ें: गोवा के नाइटक्लब में अचानक कैसे लगी आग, जिसमें चली गईं 23 जानें

फातिमा शेख, हैदराबाद से आई पर्यटक:-
अचानक हंगामा मच गया जब आग की लपटें उठने लगीं। हम क्लब से बाहर भागे तो देखा कि पूरी इमारत आग की लपटों में घिरी हुई थी। वीकेंड होने की वजह से नाइटक्लब में बहुत भीड़ थी, डांस फ्लोर पर कम से कम 100 लोग थे।

हादसा कैसे हुआ? 

अरपोरा नाइट क्लब में शनिवार देर रात एक गैस सिलेंडर फट गया। मरने वालों में ज्यादातर स्थानीय किचन स्टाफ और कुछ पर्यटक थे। मृतकों में 3 महिलाएं शामिल हैं। कम से कम 3 लोग जिंदा जल गए हैं। 

यह भी पढ़ें: बंगाल में मस्जिद बनवा रहे हुमायूं कबीर, TMC मुखर; BJP खामोश क्यों है?

हादसे का वीडियो 

 

प्रमोद सावंत, मुख्यमंत्री, गोवा:-
मैं अरपोरा में आग लगने के हालात की समीक्षा कर रहा हूं। इस हादसे में 25 लोगों की जान चली गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों की हालत स्थिर है। उन्हें सबसे अच्छी चिकित्सा सुविधा दी जा रही है। मैंने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं, जिससे पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके।

पुलिस ने क्या किया है?

पुलिस ने नाइट क्लब के मालिक और महाप्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। गोवा में ऐसी घटना पहली बार हुई है। सीएम प्रमोद सावंत ने कहा है कि आग क्लब की पहली मंजिल पर लगी थी। भीड़ ज्यादा थी, निकलने के दरवाजे बहुत छोटे थे। वहां मौजूद लोग बाहर ही नहीं निकल सके। कुछ लोग जान बचाने के लिए ग्राउंड फ्लोर की ओर भागे, वहीं फंस गए। ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है। 

Related Topic:#Goa

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap