logo

ट्रेंडिंग:

गोवा के नाइटक्लब में अचानक कैसे लगी आग, जिसमें चली गईं 23 जानें

गोवा के एक नाइटक्लब में आधी रात को जबरदस्त आग लग गई, जिसमें 23 लोगों की मौत हो गई। सीएम प्रमोद सावंत ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

goa fire

अरपोरा के क्लब में रात को आग लग गई थी। (Photo Credit: ANI)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

गोवा के अरपोरा इलाके में शनिवार देर रात एक नाइटक्लब में आग लग गई। आग सिलेंडर में ब्लास्ट होने की वजह से लगी। इस दुर्घटना में 23 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर क्लब की कीचन में काम करने वाले लोग शामिल हैं। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने इसे गोवा के लिए सबसे दर्दनाक दिन बताया है। उन्होंने जांच के आदेश भी दे दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में तीन से चार पर्यटक भी मारे गए हैं।


मौके पर पहुंचे सीएम सावंत ने बताया कि कुल 23 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 3 लोगों की मौत जलने से हुई है, जबकि बाकी की मौत दम घुटने से हो गई। मरने वालों में तीन महिलाएं भी हैं।


उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि नाइटक्लब में फायर सेफ्टी के नियमों का पालन नहीं हो रहा था।

 

यह भी पढ़ें-- बंगाल में मस्जिद बनवा रहे हुमायूं कबीर, TMC मुखर; BJP खामोश क्यों है?

आग कब और कैसे लगी?

नाइटक्लब में यह आग शनिवार देर रात लगी। गोवा के डीजीपी आलोक कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से क्लब में आग लगी।


उन्होंने बताया, 'रात 12 बजकर 4 मिनट पर पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके तुरंत बाद पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। आग पर अब काबू पा लिया गया है और सभी शव को बरामद कर लिया गया है।'

 

 

उन्होंने बताया कि पुलिस इस घटना की जांच कर रही है और इसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 


स्थानीय बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने बताया कि सभी 23 शवों को बरामद कर लिया गया है और उन्हें बंबोलिन के सरकारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें-- DMK सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया क्यों लगाई 'दीपम' जलाने पर रोक?

कहां है यह क्लब?

यह आग गोवा की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा गांव के एक क्लब में लगी। आग आधी रात को बिर्च बाय रोमियो लेन में लगी। यह क्लब पिछले साल ही खुला था।

 

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, 'हम क्लब मैनेजमेंट और उन अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे, जिन्होंने सेफ्टी नॉर्म्स का उल्लंघन करने के बावजूद इसे चलने दिया।'


सीएम सावंत ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'आज गोवा में हम सभी के लिए बहुत दुख का दिन है। अरपोरा में आग लगने की बड़ी घटना में 23 लोगों की जान चली गई। मैं बहुत दुखी हूं और इस नुकसान की घड़ी में सभी दुखी परिवारों के प्रति अपनी संवदेना व्यक्त करता हूं।'

 

 

उन्होंने आगे कहा, 'इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच में आग लगने का सही कारण पता लगाया जाएगा। साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या फायर सेफ्टी नियमों और बिल्डिंग के नियमों का पालन किया गया था। जो भी जिम्मेदार होगा, उस पर कानून के तहत सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी लापरवाही से सख्ती से निपटा जाएगा।'

 

यह भी पढ़ें-- 40% GST पहले से ही तो पान मसाला पर सेस क्यों लगाने जा रही सरकार?

पीएम मोदी ने जताया दुख

इस दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, 'गोवा के अरपोरा में आग लगने की घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायल जल्द से जल्द ठीक हों। गोवा के सीएम डॉ. प्रमोद सावंत जी से स्थिति के बारे में बात की। राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हर संभव मदद दे रही है।'

अब आगे क्या?

अरपोरा के नाइटक्लब में आग लगने के बाद अब सरकार भी ऐक्शन मोड में आ गई है। स्थानीय विधायक माइकल लोबो ने बताया कि ऐसी दुर्घटना दोबारा न हो, इसलिए सभी क्लब का फायर सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि कलिंगट पंचायत सोमवार को सभी नाइटक्लब को नोटिस जारी करेगी और उनसे पूछेगी कि फायर सेफ्टी की अनुमति थी या नहीं। उन्होंने बताया कि अगर किसी क्लब के पास जरूरी अनुमति नहीं होगी तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

Related Topic:#Goa

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap