मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अलाहबादिया भारत पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद से चर्चा में हैं। वह भारत और पाकिस्तान के विषय में अपनी बात मुखरता से रख रहे हैं। सीजफायर के बाद उन्होंने पाकिस्तान के आम लोगों के नाम एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट के बाद भारत में उन्हें ट्रोल किया गया जिसके बाद उन्हें वह पोस्ट हटाना पड़ा। रणवीर अलाहबादिया ने अब एक ब्रिटिश न्यूज चैनल पर पाकिस्तान की सच्चाई दुनिया के सामने लाई। रणवीर ने कहा कि हम दुनिया को वैक्सीन और इंजीनियर देते हैं और पाकिस्तान दुनिया को आतंकवादी देता है। रणवीर ने सबूतों के साथ पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल दी।
रणवीर अलाहबादिया हाल ही में पियर्स मॉर्गन के शो पर भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर को लेकर हो रही डिबेट में बैठे थे। इस डिबेट में रणवीर ने पाकिस्तान का डबल फेस दुनिया के सामने रखा। उन्होंने शो के दौरान ही पाकिस्तान के आतंकवादियों की तस्वीरें दिखाई। रणवीर ने वे तस्वीरें भी दिखाईं जिनमें पाकिस्तान की आर्मी के अधिकारी आतंकवादियों के जनाजे में शामिल हुए थे। रणवीर ने ओसामा बिन लादेन और अब्दुल रऊफ की तस्वीरों को दिखाते हुए कहा, 'यह वह नैरेटिव है, जिसे दुनिया को जानना चाहिए।’ इस डिबेट में रणवीर के अलावा भारतीय पत्रकार बरखा दत्त, पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हिना खर और 'द पाकिस्तान एक्सपीरियंस' के शहजाद गियास शेख भी थे।
यह भी पढ़ें: आदमपुर एयरबेस पर एयरफोर्स के जवानों से मिलकर क्या बोले PM मोदी?
रणवीर अलाहबादिया ने इस डिबेट में पाकिस्तान और आतंकवाद के गहरे रिश्ते को दुनिया के सामने रखा। उन्होंने अपनी बात शुरू करते हुए कहा, 'मैं यहां सबूत, तथ्य और आंकड़े पेश करने आया हूं।' उन्होंने दो तस्वीरें दिखाई और कहा, 'यह वह सच है, जो दुनिया को जानना चाहिए।' पहली तस्वीर ओसामा बिन लादेन की थी, जिसके बारे में उन्होंने कहा, 'यह वह चेहरा है, जिसे दुनिया जानती है।' दूसरी तस्वीर हाफिज अब्दुल रऊफ की थी, जो लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है और UN ने उसे आतंकवादी घोषित किया है। इस तस्वीर में हाफिज अब्दुल रऊफ एक अंतिम संस्कार में नजर आ रहे थे, जहां पाकिस्तानी सेना के अधिकारी भी मौजूद थे।
ऑपरेशन सिंदूर को सही बताया
रणवीर ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को छिपाने का आरोप लगाया और भारत की हाल ही में पाकिस्तान पर की गई सैन्य कार्रवाई को सही बताया। रणवीर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' का जिक्र कर कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ की गई है और यह बिलकुल सही है। उन्होंने कहा, 'भारत के हमले सटीक और संयमित थे। सबसे जरूरी बात यह है कि भारत की तरफ से यह केवल जवाबी कार्रवाई थी। भारत कभी आक्रामक नहीं रहा। हम वैक्सीन, इंजीनियर और नेता दुनिया को देते हैं। पाकिस्तान दुनिया को सिर्फ आतंकवाद देता है। यही वजह है कि हमारी अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना बड़ी है।'
यह भी पढ़ें: 'सारी घोषणाएं ट्रंप क्यों कर रहे?' मोदी सरकार से सवाल पूछ रहा विपक्ष
भारत के पास लादेन जैसे आतंकियों की लिस्ट
जब शो के होस्ट पियर्स मॉर्गन ने भारत पर अंतरराष्ट्रीय सहानुभूति जीतने की कोशिश करने का आरोप लगाया, तो रणवीर अलाहबादिया ने उल्टा उन्हीं से सवाल पूछ दिया और कहा, 'पियर्स, मेरा सवाल आपसे है। आपने तथ्य और आंकड़े देखे हैं। आप इस स्थिति के बारे में क्या महसूस करते हैं?' रणवीर ने ओसामा बिन लादेन की तस्वीरें दिखाते हुए कहा, 'दुनिया सिर्फ इस व्यक्ति को जानती है लेकिन भारत के पास इस जैसे आतंकवादियों की लिस्ट है।' रणवीर ने आगे कहा, 'मेरे पास दुनिया को जो बताना चाहिए उसके अलावा कोई और कहानी नहीं है।'
रणवीर ने विवादित पोस्ट पर क्या कहा?
रणवीर ने 10 मई को भारत पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में रणवीर ने पाकिस्तान के आम नागरिकों को अपने भाई बहन बताया था। इस पोस्ट में रणवीर ने कहा, 'प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, मुझे इस पोस्ट के लिए कई भारतीयों से नफरत मिलेगी लेकिन यह कहना जरूरी है। कई भारतीयों की तरह, मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है। हममें से कई लोग शांति चाहते हैं। जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं तो आप हमेशा प्यार से हमारा स्वागत करते हैं।'
पियर्स मॉर्गन ने रणवीर को इसी पोस्ट पर एक प्रश्न पूछा। रणवीर ने जवाब दिया, 'मैंने वह पोस्ट इसलिए डिलीट किया क्योंकि कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया था। सीजफायर को तोड़कर पाकिस्तान ने एक और कारण दे दिया जिससे पूरे देश पर फिर से विश्वास नहीं किया जा सकता। अगर आप पाकिस्तान के साथ बात करने की कोशिश भी करते हो तो यह यही कहता है कि पहलगाम के सबूत कहां हैं।'
यह भी पढ़ें-- अमेरिका की धमकी और इंदिरा गांधी की जिद, 1971 की जंग की कहानी
रणवीर ने आगे कहा 'यह समझना बहुत जरूरी है कि भारतीय सेना ने सिर्फ पाकिस्तान के हमलों में जवाबी कार्रवाई की है। हम आतंकवाद से लड़ रहे हैं और पाकिस्तान आतंकवाद को एक्सपोर्ट कर रहा है। हम अपने नागरिकों को बचा रहे हैं लेकिन सच यह है कि हम मानवता की रक्षा कर रहे हैं। पाकिस्तान आतंकवाद का अड्डा बन गया है। यह कोई भारतीय नरेटिव नहीं है यह वह नैरेटिव है जिसे दुनिया को जानना चाहिए।'