दक्षिणी ब्राजील के गुआइबा शहर में 15 दिसंबर को आए भीषण तूफान से भारी नुकसान हुआ। इस तूफान में अमेरिका की तर्ज पर बनी 24 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की एक रेप्लिका गिरकर पूरी तरह ढह गई। यह मूर्ति रियो ग्रांडे डो सुल में हैवन मेगास्टोर के बाहर लगी थी। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 

इंजीनियरों से मंजूरी मिलने के बाद यह मूर्ति साल 2020 में स्थापित की गई थी। इसे 11 मीटर ऊंचे कंक्रीट बेस पर बनाया गया था। तेज हवाओं के चलते मूर्ति गिर गई लेकिन उसका कंक्रीट बेस सुरक्षित रहा। ब्राजील में स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की ऐसी कई रेप्लिका अलग-अलग जगहों पर लगाई गई हैं।

 

यह भी पढ़ें- तेंदुए का ऐसा कहर, IT हब ने कर्मचारियों बदले नियम, एडवाइजरी डरा देगी

 

नहीं हुआ कोई नुकसान

वायरल वीडियो में देखा गया कि स्टोर की पार्किंग में यह मूर्ति गिरी। वहां उस समय पार्किंग एरिया में किसी की मौजूदगी नहीं थी इसलिए किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। वीडियो में स्टैच्यू की यह विशाल संरचना एक खाली पार्किंग में धीरे-धीरे आगे की ओर झुकती दिखती है और आखिर में जमीन पर गिर जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेयर मार्सेलो मारानाटा ने घटना की ऑनलाइन पुष्टि की है।

 

ब्राजील की नागरिक सुरक्षा एजेंसी, डेफेसा सिविल के अनुसार, महानगरीय क्षेत्र में गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की गई थी। हवा की गति 90 किमी/घंटा से ज्यादा हो गई जिसके कारण यह हादसा हो गया। प्रशासन ने लोगों को खुली जगहों, पेड़ों और किसी ऊंची बिल्डिंग के नीचे जाने से बचने के लिए कहा था। दोपहर के समय मौसम ने अचानक करवट ली और तेज गर्मी के बाद आंधी शुरू हो गई

 

यह भी पढ़ें- अमेरिकी महिला की फ्लाइट में जान बचाने वाली अंजली निंबालकर कौन हैं?

यूजर्स के कमेंट

इस मूर्ति के गिरने के बाद वीडियो पर लोगों के कई मजेदार कमेंट्स आए। इस पर एक यूजर ने लिखा, 'फाउंडप्रॉब्लम- मेड इन चाइना'। एक ने लिखा, 'क्या इसे पेपर से बनाया गया था।' एक और ने लिखा, 'मैकडॉनल्ड्स के सामने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी गिर रहा है..आइकॉनिक।'