logo

ट्रेंडिंग:

तेंदुए का ऐसा कहर, IT हब ने कर्मचारियों बदले नियम, एडवाइजरी डरा देगी

पुणे में तेंदुए के डर से एक आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को अकेले और सुनसान इलाकों में न घूमने की सलाह दी है।

Leopard

तेंदुआ: Photo Credit: Wikipedia

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

पुणे में हाल के दिनों में तेंदुए दिखने की खबरों ने आम लोगों के साथ-साथ आईटी सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारियों की चिंता बढ़ा दी है। शहर के अलग-अलग इलाकों और जंगल से सटे क्षेत्रों में वन्यजीवों की मौजूदगी की रिपोर्ट के बीच, हिंजवड़ी स्थित एक प्रमुख आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष सतर्कता सलाह जारी की है। यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब सोशल मीडिया पर तेंदुओं से जुड़े वीडियो और अफवाहें तेजी से फैल रही हैं।

 

हालांकि हिंजवड़ी आईटी पार्क में तेंदुए की किसी प्रत्यक्ष घटना की पुष्टि नहीं हुई है, फिर भी स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की रिपोर्टों को देखते हुए एहतियात बरतना जरूरी समझा गया है। कंपनी की ओर से जारी एडवाइजरी में कर्मचारियों को देर रात और सुबह के समय सुनसान इलाकों में आने-जाने से बचने, सुरक्षित गाड़ियों का इस्तेमाल करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की सलाह दी गई है।

 

यह भी पढ़ें- जहरीली होती हवा का असर, दिल्ली में अब ऑनलाइन मोड में ही होगी पढ़ाई

कॉग्निजेंट ने जारी की एडवाइजरी

आईटी कंपनी कॉग्निजेंट ने यह एडवाइजरी एहतियात के तौर पर जारी की है। हिंजवड़ी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (HIA) के डिप्टी हेड ऑपरेशंस शंकर सलकर ने बताया कि फिलहाल आईटी पार्क में तेंदुए के देखे जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि HIA की ओर से कर्मचारियों के लिए कोई अलग एडवाइजरी जारी नहीं की गई है।

 

कंपनी की एडवाइजरी में कहा गया है कि स्थानीय प्रशासन और वन विभाग ने पुणे और आसपास के इलाकों में तेंदुओं की मौजूदगी बढ़ने की जानकारी दी है। इनमें ऑफिस कैंपस के पास के क्षेत्र, रिहायशी इलाके और जंगल से सटे स्थान शामिल हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कर्मचारियों से सुरक्षा से जुड़े निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।

एडवाइजरी में कर्मचारियों के लिए क्या सलाह दी गई?

एडवाइजरी में कर्मचारियों को सलाह दी गई है कि वे फेज-2 इलाके में देर शाम, रात या तड़के सुबह अकेले न जाएं। कंपनी ने यह भी सुझाव दिया है कि पैदल चलने के बजाय ऑफिस ट्रांसपोर्ट, कारपूल या साझा कैब का इस्तेमाल किया जाए। झाड़ियों, जंगलनुमा या सुनसान रास्तों से गुजरने और शॉर्टकट लेने से बचने को भी कहा गया है। इसके अलावा, किसी भी तरह की असामान्य जानवरों की गतिविधि दिखने पर तुरंत सुरक्षा टीम को सूचना देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ेंमहाराष्ट्र: बीच क्लास में टीचर के सामने छात्र ने साथी का रेत डाला गला

पुणे के कई इलाकों में देखा गया है तेंदुआ

पुणे के कई इलाकों जैसे औंध, पाशन और बावधन में तेंदुआ दिखने की खबरों के बाद स्थानीय लोगों में चिंता देखी गई है। इस बीच, सोशल मीडिया पर कई फर्जी वीडियो और अफवाहें भी पिछले कुछ हफ्तों से फैल रही हैं। औंध में रहने वाले आईटी कर्मचारी अनिश अविनाश ने बताया कि तेंदुए की खबरों के चलते उन्हें दिल्ली में रहने वाले रिश्तेदारों के फोन तक आने लगे।

 

इस मुद्दे पर फोरम फॉर आईटी एम्प्लॉयीज (FITE) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर सभी आईटी कंपनियों और प्रशासन से कर्मचारियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की है। संगठन ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था और सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Related Topic:#Viral News

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap