रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर हैं। गुरुवार को पीएम मोदी उन्हें लेने खुद दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से दोनों नेता एक साथ एक ही कार में बैठकर 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे। यह भारत के प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है। पीएम मोदी ने पुतिन का अपने आवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया और दोनों ने एक दूसरे को गले भी लगाया। पीएम मोदी ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं लेकिन इन तस्वीरों में लोगों को एक बात खटक गई। 7 लोक कल्याण मार्ग पर बना फव्वारा इतना गंदा था कि तस्वीरों में भी साफ दिखाई दे रहा है। अब सोशल मीडिया यूजर्स इसी पर सवाल उठा रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने गुरुवार शाम अपने एक्स अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'अपने मित्र राष्ट्रपति पुतिन का 7 लोक कल्याण माग्र पर स्वागत किया।' इन तस्वीरों में पीएम आवास के एक फव्वारे पर लोगों की निगाहें टिक गईं। यह फव्वारा गंदा है और फर्श और टाइल्स का पीलापन फोटो में भी दिखाई दे रहा है। अब लोग इस लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं और लिख रहे हैं कि कम से कम विदेशी मेहमान के आने से पहले तो पीएम हाउस की अच्छे से सफाई कर देते।

 

यह भी पढ़ें-- रूस का सस्ता तेल क्या भारत को पड़ रहा है महंगा? समझिए

चर्चा में है फव्वारा

पीएम मोदी ने जो फोटो शेयर की हैं उनमें देखा जा सकता है कि फव्वारे को अच्छे से साफ नहीं किया गया है। फव्वारे के बीच में कई जगह टाइलें पीली दिखाई दे रही हैं। नीचे सभी टाइलों पर गंदगी जमी हुई दिखाई दे रही है। वहीं पीलेपन के बीच एक जगह कुछ हरा धब्बा भी दिखाई दे रहा है। इसका मतलब साफ है कि फव्वारे की मरम्मत नहीं की गई है और अच्छे से साफ नहीं किया गया है।

पीएम आवास पर गंदा फंवारा

अब यह फव्वारा चर्चा का विषय बन गया है। लोग लिख रहे हैं कि इतने अहम दौरे पर पुतिन भारत आए हैं और फव्वारे को भी अच्छे से साफ नहीं किया गया। लोग पीएम हाउस में व्यवस्था देख रहे उनके स्टाफ पर सवाल उठा रहे हैं और इस तरह की लापरवाही को देश की छवि के लिए खतरनाक बता रहे हैं।

 

एक व्यक्ति ने एक्स पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, 'अगर मैं सही से देख पा रहा हूं तो पीएम आवास पर मौजूद फव्वारे को सही से मेंटेन किया जा सकता था। पीएम आवास पर कई अधिकारी और कर्मचारी सिर्फ इसी काम में लगे होते हैं और उनकी यह जिम्मेदारी होती है कि पीएम आवास का हर हिस्सा साफ रहे'

 

एक व्यक्ति ने लिखा कि दिक्कत इस बात से नहीं है कि पीएम आवास पर फव्वारा गंदा है। दिक्कत तो इस बात से है कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। अगर उन्हें फर्क पड़ता तो इस तरह की फोटो सोशल मीडिया पर कभी अपलोड नहीं की जाती। 

 

यह भी पढ़ें-- 'मोदी दबाव में आने वालों में से नहीं, गर्व कर सकते हैं भारत के लोग'; बोले पुतिन

बनावट पर भी उठे सवाल

इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि फव्वारे के बाहर भी पानी है और ऐसा लग रहा है जैसे कुछ समय पहले ही पानी को साफ किया गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि फव्वारे से बाहर चारों तरफ पानी गिर रहा है यानी फव्वारा बनाया ही गलत तरीके से है। अगर फव्वारा सही से बना होता तो पानी बाहर नहीं गिरता। कुछ लोगों ने इसे भ्रष्टाचार का परिणाम बताया। लोगों ने लिखा कि IAS रैंक के अधिकारी को PM हाउस की जिम्मेदारी दी जाती है और इस तरह के अहम दौरों की तैयारी में कई सीनियर अधिकारी लगे होते हैं लेकिन फिर भी इस तरह की गलती हैरान करने वाली है।