यूट्यूब पर 5 जनवरी 2026 को एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो 140 साल तक चलता रहेगा। हालांकि इस दावे में कितनी सच्चाई है, यह साफ नहीं है लेकिन अब तक इसे करीब 30 लाख लोग देख चुके हैं। इस वीडियो की सबसे अजीब बात यह है कि इसमें न तो कोई आवाज है और न ही कोई विजुअल। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अंग्रेजी में लिखा है- 'Meet me in hell' यानी 'नरक में मुझसे मिलो'।

 

इस वीडियो को लगभग 2 लाख लोगों ने लाइक भी किया है और यह इंटरनेट पर सबसे रहस्यमय वायरल वीडियो में से एक बन गया है। इसे @shinywr नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है। इस चैनल पर अब तक सिर्फ तीन वीडियो मौजूद हैं और तीनों ही इसी तरह के लंबे, बिना आवाज और बिना विजुअल वाले वीडियो हैं, जिनमें 294 घंटे और 300 घंटे तक चलने वाले वीडियो भी शामिल हैं।


यह भी पढ़ें- 'थाने को आग लगा दूंगा', कहने वाला बजरंग दल का कार्यकर्ता माफी क्यों मांगने लगा?

वीडियो का थंबनेल

साधारण सा दिखने वाला यह वीडियो अब लोगों के बीच अटकलों का विषय बन गया है। लोग यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह वीडियो आखिर है क्या और क्या सच में इतने लंबे समय तक चल सकता है। पहली नजर में इसके थंबनेल पर 140 साल का रनटाइम दिखाई देता है लेकिन जैसे ही यूजर वीडियो पर क्लिक करते हैं, यह समय घटकर 12 घंटे दिखने लगता है। इससे यह सवाल उठ रहा है कि इतने लंबे समय तक चलने का दावा सच है या सिर्फ दिखावा।

 

लोगों के कमेंट्स

इस वीडियो पर अब तक 30 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर ने लिखा, 'मैं इस न्यूडिटी के लिए इसे रिपोर्ट करूंगा ताकि यूट्यूब को पूरा वीडियो देखना पड़े।' वहीं दूसरे ने लिखा, '12 साल बाद: इस चैनल का एक बहुत ही डार्क सीक्रेट है।' किसी ने कहा, 'इतिहासकारों को इससे बहुत मज़ा आने वाला है।' एक और कमेंट में लिखा था, '14 साल पहले पैदा हुआ, 5 दिन पहले मजबूर किया गया।' एक यूज़र ने यह भी लिखा, 'अच्छा लगा कि हम सबने इसे एक ही दिन खोजा और इस बात पर सहमत हैं कि यह आगे चलकर बड़ी बहस बनेगा।'


यह भी पढ़ें- बस परफ्यूम उठाकर लगा लिया, Zepto के डिलीवरी बॉय को मुर्गा बनाकर पीटा

वीडियो का डिस्क्रिप्शन

लोगों की जिज्ञासा का एक बड़ा कारण इसका डिस्क्रिप्शन भी है। यह अरबी भाषा में लिखा गया है, जिसका AI के मुताबिक अर्थ है, 'आओ, मुझसे नरक में मिलो।' इस डिस्क्रिप्शन के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। X पर एक यूज़र ने लिखा, 'यह रहस्यमय कैप्शन नरक का न्योता लगता है।'

 

चैनल की प्रोफाइल भी इस रहस्य को और गहरा कर देती है। प्रोफाइल डिटेल्स के अनुसार, यह चैनल नॉर्थ कोरिया से चलाया जा रहा है और 31 जुलाई 2023 को यूट्यूब से जुड़ा था। हालांकि, इस जानकारी की अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं हो सकी है।