उत्तर प्रदेश के रामपुर में बजरंग दल के एक कार्यकर्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बजरंग दल का कार्यकर्ता पुलिस को धमकी दे रहा है। वह कार्यकर्ता कैमरे पर ही पुलिस वालों को गाली दे रहा है और साथ में धमकी दे रहा है कि वह पुलिस थाने में आग लगा देगा। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह आदमी बिना अनुमति के हिरासत में लिए गए व्यक्ति से मिलने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने अब इस वीडियो पर संज्ञान लेने के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
यह घटना रविवार को हुई थी और इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने ऐक्शन लिया और आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सूरज पटेल नाम का यह व्यक्ति केमरी पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सुहेल से मिलने आया था। जब पुलिस वालों ने उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना मुलाकात की अनुमति देने से इनकार कर दिया तो सूरज पटेल अपना आपा खो बैठा और कर्मचारियों को गालियां देने लगा।
यह भी पढ़ें- घर में सब्जी को लेकर हुआ झगड़ा, बहू ने खुदकुशी की, पति को पकड़ ले गई पुलिस
पुलिस को दी धमकी
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आरोपी सूरज बजरंग दल का कार्यकर्ता होने की बात कर रहा है। वह इंस्पेक्टरों और सब-इंस्पेक्टरों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर रहा है और पुलिस वालों पर आरोप लगा रहा है कि वह उसे आरोपी से नहीं मिलने दे रहे हैं।
उसने कहा, 'इन पुलिस वालों का रवैया सही नहीं है। मैं बजरंद दल का कार्यकर्ता सूरज पटेल और यहां पर एक जिहादी मामला है और मैं उससे मिलने गया तो मुझे उससे बात नहीं करने दे रहे हैं। इन लोगों के दिमाग में एक बात बैठ गई है कि हमने बीजेपी के नेता को पिटा था। अरे मार के देखो। जिस इंस्पेकटर की औकात है, जिस दारोगा कि औकात है मार के देखो मुझे। आग लगा देंगे थाने को।' इसके बाद वह पुलिस वालों से बातचीत करने चला जाता है।

पुलिस ने दर्ज की FIR
इस घटना का वीडियो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने मामले को बढ़ते देख तुरंत संज्ञान लिया और सूरज पटेल के खिलाफ FIR दर्ज कर दी। पुलिस की ओर से जारी एक बयान में कहा, 'एक व्यक्ति ने आपा खोकर पुलिस पर अमर्यादित टिप्पणी की है। अपनी गलती का अहसास होने के बाद उस व्यक्ति ने लिखित माफीनामा दिया है। सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए एक वीडियो भीजारी किया है। अमर्यादित टिप्पणी संबंधी वायरल वीडियो की जांच की गई और सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।'
यह भी पढ़ें- मौत से कैसा प्यार? जीते जी ही बनवा दी थी खुद की कब्र, अब उसी में दफनाया गया
वीडियो जारी कर मांगी माफी
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद, सूरज पटेल उसी दिन थाने लौटकर गए और लिखित माफीनामा दिया। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी कि वह ऐसा व्यवहार दोबारा नहीं करेंगे। इस घटना के बाद सूरज पटेल ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर माफी मांगी है। उन्होंने कहा, 'मेरी जो वीडियो वायरल हो रही है। गुस्से में आकर मैं वहां पर भड़क गया उस दौरान मेरी मुंह से कुछ गलत शब्द निकल गए। इसके लिए मैं माफी मांगता हूं लेकिन मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था लेकिन मैं अपने आप को रोक नहीं पाया। इसके लिए मैं बार-बार माफी मांग रहा हूं। '